संबलपुर में 15, 22 और 29 अगस्त का शटडाउन स्थगित

संवाद सूत्र संबलपुर अगस्त में आंशिक शटडाउन और सप्ताहांत में संपूर्ण शटडाउन में थोड़ी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:16 AM (IST)
संबलपुर में 15, 22 और 29 अगस्त का शटडाउन स्थगित
संबलपुर में 15, 22 और 29 अगस्त का शटडाउन स्थगित

संवाद सूत्र, संबलपुर : अगस्त में आंशिक शटडाउन और सप्ताहांत में संपूर्ण शटडाउन में थोड़ी राहत दी गयी है। इस राहत से स्वाधीनता दिवस समारोह समेत गणेश चतुर्थी और पश्चिम ओडिशा के महान जनपर्व नुआखाई के दौरान थोड़ी रौनक दिखेगी। मंगलवार को ओडिशा गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, संबलपुर जिला में सप्ताहांत शनिवार और रविवार के दिन जिले में जारी शटडाउन में परिवर्तन किया गया है। अब शनिवार 15, 22 और 29 अगस्त को जिला में शटडाउन को स्थगित किया गया है। इसके बदले 16 और 17 अगस्त को जिला में संपूर्ण शटडाउन रहेगा। पूर्व घोषित आदेश के तहत अपरान्ह के 2 बजे तक जिला में दुकान-बाजार खुले रहेंगे। गौरतलब है कि 15 अगस्त के स्वाधीनता दिवस, 22 अगस्त के गणेश चतुर्थी और 23 अगस्त के नुंआखाई जनपर्व को ध्यान में रखते हुए यह परिवर्तन किया गया है। 22 अगस्त को दुकान-बाजार खुले रहने से नुंआखाई के लिए लोग खरीदारी कर सकेंगे। नुआखाई के दौरान सप्ताहांत शटडाउन में राहत दिए जाने को लेकर बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र समेत ओडिशा सांस्कृतिक समाज की ओर से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अनुरोध किया गया था।

chat bot
आपका साथी