मोतीझरण गोलीकांड का फरार आरोपित शेख समद गिरफ्तार

संसू संबलपुर 6-7 अक्टूबर की दरम्यानी रात मोतीझरण निवासी अब्दुल मुजीब और उसके छोटे भाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:09 AM (IST)
मोतीझरण गोलीकांड का फरार 
आरोपित शेख समद गिरफ्तार
मोतीझरण गोलीकांड का फरार आरोपित शेख समद गिरफ्तार

संसू, संबलपुर : 6-7 अक्टूबर की दरम्यानी रात मोतीझरण निवासी अब्दुल मुजीब और उसके छोटे भाई अब्दुल लतीफ पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपित शेख समद उर्फ शेख रिजवान अली को संबलपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक आटोमेटिक पिस्तौल, एक कार और नकद दो लाख रुपया भी जब्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कंवर विशाल सिंह ने बताया है कि शेख समद के अपराध ग्राफ को देखते हुए इस बार उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया है। जिला पुलिस के प्रवक्ता व सदर एसडीपीओ तपन महांती ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल मुजीब और उसके भाई अब्दुल लतीफ पर हुए जानलेवा हमले को पालिका ने गंभीरता से लिया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्य आरोपित शेख समद उसके भाई शेख वसीम को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने शेख वसीम को नौ अक्टूबर को एक तलवार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपित शेख समद पकड़ में नहीं आ रहा था। आखिरकार एसटीएफ 22 अक्टूबर को आटोमेटिक पिस्तौल, हुंडई कार और नकद दो लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही। इन दोनों के खिलाफ धनुपाली ठाणे में दर्जन भर से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी