सेलिब्रेट लाइफ अभियान सराहनीय : नितेश गंगदेब

संबलपुर जिले के पहाड़ जंगलों से घिरे छोटे से गांव बामडा में अंचल के एक उच्च शिक्षित युवक संदीप खंडेलवाल द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय सेलिब्रेट लाइफ अभियान के तीसरे दिन शामिल हुए मुख्य अतिथि संबलपुर सांसद नितेश गंगदेब ने संदीप के प्रयास की प्रशंसा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:23 PM (IST)
सेलिब्रेट लाइफ अभियान सराहनीय :  नितेश गंगदेब
सेलिब्रेट लाइफ अभियान सराहनीय : नितेश गंगदेब

संसू, बामड़ा : संबलपुर जिले के पहाड़ जंगलों से घिरे छोटे से गांव बामडा में अंचल के एक उच्च शिक्षित युवक संदीप खंडेलवाल द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय सेलिब्रेट लाइफ अभियान के तीसरे दिन शामिल हुए मुख्य अतिथि संबलपुर सांसद नितेश गंगदेब ने संदीप के प्रयास की प्रशंसा की। मुख्य वक्ता बुर्ला मेडिकल कालेज के डा. संजीब मिश्र, सम्मानित अतिथि पूर्व विधायक बृंदावन माझी, बरिष्ठ मीडिया कर्मी सिब प्रसाद नंद ने संजीव को युवाओं के लिए रोल माडल बताया। संदीप के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को साहसिक बताया। संदीप प्रतिष्ठित कालेज से एमबीए की डिग्री हासिल कर बड़ी कंपनी में नौकरी करते थे। बामड़ा जैसे एक छोटे ग्रामांचल के शिक्षा, संस्कृति के विकास के साथ युवाओं में लुक्कायित प्रतिभा को निखारने का मन बनाया और नौकरी छोड़कर बामडा आ गए और अपने मित्रों और शुभचिंतकों की टीम बनाकर कठिन डगर पर संदीप चल पड़े। संदीप ने एडुवेन्टिव नाम से एक संगठन बनाया और कार्य में भीड़ गए। पिछले साल संदीप ने मैराथन रैली निकाली थी। इस साल पांच दिवसीय सेलिब्रेट लाइफ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। प्रमोद नायक के संचालन में आयोजित तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितेश गंगदेब और अतिथियों ने गोबिदपुर थाने में कार्यरत पुलिस कर्मी, रक्तदाता सुदीप पटेल, समाजसेवी अलेख पति, राऊरकेला की अनुश्री दास को सम्मानित किया। मुम्बई से पधारी डांस ट्रेनर नेहा नलवाड़े ने हनुमान चालीसा की चौपाईयों पर भारत नाट्यम नृत्य पेश कर लोगों की खूब वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के दूसरे दिन राऊरकेला से पधारी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग डांसर जूली कर ने महाराष्ट्र के लावणी नृत्य और अन्य क्लासिकल और फिल्मी गीत पर नृत्य प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया था। जूली के साथ सेल्फी और फोटो खिचाने को दर्शकों में होड़ मच गई थी।

chat bot
आपका साथी