दुर्घटनाओं का डाटा तैयार करेगी संबलपुर पुलिस

गुरुवार के दिन संबलपुर जिला पुलिस की ओर से इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस ( आइआरएडी) एप्लीकेशन का लोकार्पण जिला पुलिस अधीक्षक बाटुला गंगाधर द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:36 AM (IST)
दुर्घटनाओं का डाटा तैयार करेगी संबलपुर पुलिस
दुर्घटनाओं का डाटा तैयार करेगी संबलपुर पुलिस

संवाद सूत्र, संबलपुर : गुरुवार के दिन संबलपुर जिला पुलिस की ओर से इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस ( आइआरएडी) एप्लीकेशन का लोकार्पण जिला पुलिस अधीक्षक बाटुला गंगाधर द्वारा किया गया। संबलपुर एनआइसी में आयोजित इस लोकार्पण समारोह में सड़क दुर्घटना डाटाबेस (आइआरएडी) का लोकार्पण किया गया। इस आइआरएडी एप्लीकेशन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं का डाटा बनाना है। सड़क दुर्घटनाओं की पहचान के लिए विभिन्न डाटा विश्लेषणात्मक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके विश्लेषण तैयार कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में संबलपुर आरटीओ प्रमोद साहू, एनआइसी के डीआइओ रुद्र प्रसाद दास्र, अतिरिक्त एसपी अमरेश पंडा, ट्रैफिक डीएसपी नरेंद्र कुमार षाड़ंगी, सदर एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू समेत अईंठापाली थानेदार योगेश पंडा, टाउन थानेदार प्रकाश कर्ण, धनुपाली थानेदार अनीता प्रधान , खेतराजपुर थानेदार ममता नायक, सदर थानेदार ज्योत्सना रानी बेहरा अपने सहकर्मियों के साथ मौजूद रहे। राउरकेला में बंद घर का ताला तोड़ कर नकदी समेत गहने चोरी : राउरकेला स्थित मालगोदाम बस्ती के एक घर से परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में अज्ञात लोगों ने सोने के गहने व नकदी चुरा लिया एवं सामान को आग लगा कर फरार हो गए। लौटने पर परिवार वालों को इसका पता चला। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गई। मालगोदाम निवासी जामसेद खान परिवार के साथ 10 नवंबर को कोलकाता गए थे। 20 नवंबर को पड़ोसी ने उन्हें सूचित किया कि उनके घर में आग लग गई है। घर पहुंचने पर देखा कि सामान जल गया है एवं घर में रखे सोने चांदी के गहने एवं नकद पांच हजार रुपये गायब हैं। इसके बाद उदितनगर थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की है। इसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी