मालिक पर जानलेवा हमले का आरोपित गया जेल

स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत कुंभारपाड़ा में शुक्रवार की देर रात फेब्रिकेशन की दूकान चलाने वाले अब्दुल आबिद बेग पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने मो. सलमान अली उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:49 PM (IST)
मालिक पर जानलेवा हमले का आरोपित गया जेल
मालिक पर जानलेवा हमले का आरोपित गया जेल

संवाद सूत्र, संबलपुर : स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत कुंभारपाड़ा में शुक्रवार की देर रात फेब्रिकेशन की दूकान चलाने वाले अब्दुल आबिद बेग पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने मो. सलमान अली उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपित सलमान अली उर्फ भोलू फेब्रिकेशन की दूकान में काम करता है और पिछले कुछ दिनों से दूकान नहीं जा रहा था। शुक्रवार की रात फेब्रिकेशन दूकान के मालिक अब्दुल आबिद और कर्मचारी सलमान अली का आमना सामना हो गया। बताते हैं कि तब मालिक अब्दुल आबिद ने दूकान नहीं आने को लेकर सलमान अली से सवाल जवाब करने लगा। इसी को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और सलमान अली ने एक धारदार हथियार से मालिक अब्दुल आबिद के पेट पर वार कर दिया और फरार हो गया। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने हमलावर सलमान अली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। ट्रेन की चपेट में आकर विवाहित की मौत, आत्महत्या का संदेह : शनिवार की रात, संबलपुर-अनुगुल रेलमार्ग पर स्थित टागरपाली रेलवे ब्रिज के नीचे किसी ट्रेन की चपेट में आकर विवाहित युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अईंठापाली थाना अंतर्गत बरेईपाली के 32 वर्षीय अभिजीत साव के रूप में की गई है। रेलवे ब्रिज के ऊपर से उसकी स्कूटी मिलने से संदेह किया जा रहा है कि अभिजीत आत्महत्या के इरादे से नीचे उतरा होगा। खबर है कि हताशा में आकर अभिजीत पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था लेकिन उसे बचा लिया गया था। संबलपुर रेलवे पुलिस रविवार को मृतक का शव जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है। अभिजीत के परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी और एक बच्चा है।

शनिवार आधी रात के समय टागरपाली रेलवे ब्रिज के ऊपर स्कूटी को लावारिस हालत में देख गश्ती पुलिस को संदेह हुआ और जब ब्रिज के नीचे उतरकर तलाश की गई तब पटरियों के बीच युवक का शव पड़ा मिला। उसका एक हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया था। पुलिस ने उसकी स्कूटी की नंबर प्लेट से मृतक की पहचान कर उसके परिवार को सूचित किया।

बताया गया है कि बरेईपाली-डेंगसर्गी मार्ग पर अभिजीत साव का अपना घर है। वह दूकानों में नौकरी करता था। किसी बात को लेकर अभिजीत पिछले कुछ महीनों से हताशा में था। ऐसे में संदेह किया जा रहा है कि इसी वजह से उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

chat bot
आपका साथी