कोरोना संक्रमण में संबलपुर जिला एक बार फिर टॉप पर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर संबलपुर जिला में खतरा एक बार फिर से गहराने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:12 PM (IST)
कोरोना संक्रमण में संबलपुर जिला एक बार फिर टॉप पर
कोरोना संक्रमण में संबलपुर जिला एक बार फिर टॉप पर

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर संबलपुर जिला में खतरा एक बार फिर से गहराने लगा है। बीते शुक्रवार 19 फरवरी के दिन कुल 11 संक्रमितों के साथ संबलपुर जिला ओडिशा में सबसे टॉप पर था और इस शुक्रवार, 26 फरवरी के दिन भी 17 संक्रमितों के साथ यह जिला एक बार फिर ओडिशा में नंबर वन पर है। जिला में अबतक संक्रमण के 10,036 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9960 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 98 संक्रमित इलाजरत हैं और अबतक 78 की मौत हो चुकी है।

जिला प्रशासन के अनुसार शुक्रवार, 26 फरवरी के दिन संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण के 17 मामले सामने आए। इनमें से 12 संबलपुर महानगर निगम और 5 विभिन्न ब्लॉक इलाके के हैं। महानगर निगम अंतर्गत बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल की 40 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया।

---------------

झारसुगुड़ा जिले में मिले 5 संक्रमित

ब्रजराजनगर : पिछले 24 घंटे में झारसुगुगुड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल पांच कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवधि में झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र से तीन तथा लखनपुर प्रखंड क्षेत्र से एक संक्रमित की पहचान की गई है। इनके अलावा जिले के बाहर के अस्पतालों में हुई जांच में इस जिले के एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद यह आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है । इस अवधि में ब्रजराजनगर तथा बेलपहाड़ नगरपालिका एवं झारसुगुड़ा, लइकेरा, कोलाबीरा तथा किरमिरा प्रखंड से एक भी संक्रमित नहीं मिलने की सूचना है ।

chat bot
आपका साथी