वन विभाग के सदर रेंजर गौरीशंकर दास कार्य से निलंबित

वन विभाग के संबलपुर सदर रेंज में हाथियों की लगातार मौत और इसमें विभागीय रेंजर गौरीशंकर दास की लापरवाही को देखते हुए उन्हें कार्य से निलंबित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:01 PM (IST)
वन विभाग के सदर रेंजर गौरीशंकर दास कार्य से निलंबित
वन विभाग के सदर रेंजर गौरीशंकर दास कार्य से निलंबित

संसू, संबलपुर : वन विभाग के संबलपुर सदर रेंज में हाथियों की लगातार मौत और इसमें विभागीय रेंजर गौरीशंकर दास की लापरवाही को देखते हुए उन्हें कार्य से निलंबित कर दिया गया है। बताया गया है कि सदर रेंज में हाथियों की सुरक्षा में लापरवाही से उनकी मौत को लेकर संबलपुर मंडल वन अधिकारी डा. संजीत कुमार ने सदर रेंजर गौरीशंकर दास के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही को लेकर कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए आरसीसीएफ चित्तरंजन मिश्र को पत्र लिखा था। आरसीसीएफ मिश्र की सिफारिश के बाद सरकार ने रेंजर दाश को कार्य से निलंबित किया है।

गौरतलब है कि संबलपुर सदर वन रेंज में कभी विद्युताघात तो कभी ट्रेनों की चपेट में आने से हाथियों की अकाल मौत होती रही है। इसके अलावा अवैध शिकारी भी हाथी दांत के लिए उनका शिकार करते रहे हैं। बीते नवंबर 2019 में एक, मार्च और नवंबर 2020 में दो, दिसंबर 2020 में दो और जनवरी 2021 में एक हाथी की अकाल मौत हुई। संबलपुर दक्षिण वनखंड के सदर रेंज में बारंबार हाथियों की ऐसी मौत के लिए उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आने के बाद सदर रेंजर गौरीशंकर दाश के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

संबलपुर जिला में कोरोना के 13 नए मामले

संवाद सूत्र, संबलपुर : संबलपुर जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। इनमें से 12 मामले उपनगर बुर्ला इलाके के हैं। संक्रमितों में अधिकांश युवा हैं और उनकी उम्र 19 से 23 वर्ष के बीच है। जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार, संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत उपनगर बुर्ला से 19, 20, 21 और 23 वर्ष उम्र के दस युवक और 29 वर्ष उम्र की एक युवती समेत बुर्ला स्थित महानदी कोल फील्ड्स लि. इलाके से 51 वर्षीय महिला को कोरोना से संक्रमित पाया गया। इसी तरह, धनकौड़ा ब्लॉक अंतर्गत साहाजबाहाल गांव के 35 वर्षीय पुरुष को भी संक्रमित पाए जाने के बाद सबको इलाज के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी