बाबुनिक्तिमाल पंचायत नायब सरपंच के खिलाफ ग्रामीणवार्ड सदस्य लामबंद

संसू बामड़ा बामड़ा ब्लाक अंतर्गत बाबुनिक्तिमाल पंचायत के नायब सरपंच मंजुलता पटेल के खिलाफ जन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
बाबुनिक्तिमाल पंचायत नायब सरपंच 
के खिलाफ ग्रामीणवार्ड सदस्य लामबंद
बाबुनिक्तिमाल पंचायत नायब सरपंच के खिलाफ ग्रामीणवार्ड सदस्य लामबंद

संसू, बामड़ा : बामड़ा ब्लाक अंतर्गत बाबुनिक्तिमाल पंचायत के नायब सरपंच मंजुलता पटेल के खिलाफ जन असंतोष बढ़ रहा है। सोमवार को 11 गांव के ग्रामीण बामड़ा बीडीओ गोविंद डनसेना से मुलाकात कर नायब सरपंच के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नायब सरपंच मंजुलता अपने पति के साथ मिलकर पंचायत की योजनाओं को गैर कानूनी तरीके से खुद कर रहे हैं। विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती है। नायब सरपंच के पति पर ग्रामसभा में एक व्यक्ति को चप्पल से मारने व पंचायत कार्यालय में जबरन ताला जड़ने का विरोध करने पर वार्ड सदस्यों पर जानलेवा हमला का भी आरोप लगाया है। बामड़ा बीडीओ गोविंद डनसेना ने ग्रामीणें को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी