दक्षिण रेलवे के बॉडी बिल्डर जितिन बने मिस्टर आरपीएफ

रेल सामुदायिक भवन में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में दक्षिण रेलवे के ए. जितिन ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए मिस्टर आरपीएफ का ़िखताब जीत लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:04 PM (IST)
दक्षिण रेलवे के बॉडी बिल्डर जितिन बने मिस्टर आरपीएफ
दक्षिण रेलवे के बॉडी बिल्डर जितिन बने मिस्टर आरपीएफ

संसू, संबलपुर : रेल सामुदायिक भवन में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में दक्षिण रेलवे के ए जितिन ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए मिस्टर आरपीएफ का खिताब जीत लिया। इसके अलावा उन्हें 75 किलोग्राम वर्ग में भी प्रथम स्थान हासिल हुआ है। संबलपुर में रेलवे की ओर से पहली बार अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पूर्वतट रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण रेलवे, पूर्व रेलवे, मध्य रेलवे और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 17 प्रतिभागी शामिल होकर अपना प्रदर्शन किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. जयदीप गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साह बढाने समेत शरीर के स्वस्थ रहने से कमजोरी और बीमारी नहीं होने के साथ स्वस्थ शरीर को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक भावना के साथ जुडा बताया। प्रतियोगिता में दक्षिण रेलवे के ए जितिन को मिस्टर आरपीएफ का खिताब समेत 75 किलो वर्ग का प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इसी तरह 60 किलो वर्ग में एन सेंथिल कुमार, 65 किलो में प्रजेश केपी, 70 किलो में मनोज कुमार बारिक, 80 किलो में अशोक कुमार, 85 किलो में एसएन जामदार, 90 किलो में गोपाल दत्ता, 95 किलो में पी रवि कुमार और 100 किलो वर्ग में एस विजय कुमार ने प्रथम पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता में विशंभर बहिदार समेत आर्तत्रान प्रधान, किशोर मिश्र, डोलामनी मेहेर और शिशिर बहिदार निर्णायक और अतिरिक्त मंडल प्रबंधक एलवीएसएस पात्रुडू और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एके वर्णवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी