उपराष्ट्रपति करेंगे डॉ. राकेश शर्मा को पुरस्कृत

संसू, संबलपुर : आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस पर संबलपुर निवासी डॉ. राकेश शर्मा को एक बार फिर राष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 06:10 PM (IST)
उपराष्ट्रपति करेंगे डॉ. राकेश शर्मा को पुरस्कृत
उपराष्ट्रपति करेंगे डॉ. राकेश शर्मा को पुरस्कृत

संसू, संबलपुर : आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस पर संबलपुर निवासी डॉ. राकेश शर्मा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त होने वाला है। अपनी पुस्तक राजभाषा हिंदी विकास के विविध आयाम को लेकर चर्चित डॉ. शर्मा को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू राष्ट्रीय स्तर के राजभाषा गौरव मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना-2018 का मानपत्र एवं नकद साठ हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत करेंगे। इससे पूर्व वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी डॉ. शर्मा को उनके हिंदी आलेख के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।

संबलपुर के मूलनिवासी डॉ. राकेश शर्मा हिंदी के जानेमाने विद्वान डॉ. मुरारीलाल शर्मा के पुत्र हैं और वर्तमान गोवा स्थित राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान में हिंदी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और सागरबोध नामक पत्रिका में वर्ष 2009 से संपादक के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. शर्मा को दो बार राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलने से स्थानीय हिंदी भाषियों एवं उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।

chat bot
आपका साथी