सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है : डीआइजी

स्थानीय गोशाला निकटस्थ सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस आयोजित रहा और देश की सुरक्षा करते शहीद हुए जवानों को याद करने समेत उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:06 PM (IST)
सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है : डीआइजी
सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है : डीआइजी

संवाद सूत्र, संबलपुर : स्थानीय गोशाला निकटस्थ सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में, गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस आयोजित रहा और देश की सुरक्षा करते शहीद हुए जवानों को याद करने समेत उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रुप सेंटर के उप महानिरीक्षक लालचंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति दिवस को संबोधित करते हुए यादव ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सीआरपीएफ का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इस बल के जवानों की शौर्यगाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की सुरक्षा के लिए हजारों जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। वर्ष 1959 के 21 अक्टूबर को चीनी फौज के साथ लड़ते और देश की सुरक्षा करते सीआरपीएफ के 10 बहादुर जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह जवान अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहे, लेकिन चीनी फौज को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग इलाके से दूर रखा। इस अवसर पर, उप महानिरीक्षक यादव ने पहली सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों का नाम पढ़कर सुनाने समेत उनकी शहादत को याद किया। इस अवसर पर वीरगति को प्राप्त जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने समेत उनकी सदगति के लिए मौन प्रार्थना की गई। जिला पुलिस ने आयोजित किया रक्तदान शिविर : बासठवें पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर, गुरुवार को संबलपुर जिला पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पुलिस के 62 कर्मियों ने रक्तदान किया। स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक बाटुला गंगाधर ने किया, जबकि इसका संचालन बुर्ला रक्तभंडार डाक्टर और स्टॉफ ने किया।

स्वेच्छासेवी संगठन, संबल और परिचय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आरपीएफ के डीएसपी अनूप कुमार समेत अतिरिक्त एसपी अमरेश पंडा और सदर एएसपी तपन कुमार महाती के अलावा रिज़र्व पुलिस लाइन के रिज़र्व इंस्पेक्टर राजीव लोचन सेठ, सार्जेट अनिल मुखी, रामदास पंडा, तुशांत साह, स्वाधीन छतर, नयन सिंह, अरविंद नायक उपस्थित रहकर शिविर के संचालन में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी