पुलिस के हत्थे चढ़े 10 डकैत

कैचवर्ड गिरफ्त में शातिर -75 सोलर प्लेट टाटा मैजिक कार व दो बाइक जब्त -बरगढ़ जिला क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:05 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़े 10 डकैत
पुलिस के हत्थे चढ़े 10 डकैत

कैचवर्ड : गिरफ्त में शातिर

-75 सोलर प्लेट, टाटा मैजिक, कार, व दो बाइक जब्त

-बरगढ़ जिला के बिजेपुर और पदमपुर की घटना

------------

संवाद सूत्र, संबलपुर : बरगढ़ जिला के बिजेपुर थाना अंतर्गत बुडापाली और पदमपुर थाना अंतर्गत गड़भाटी स्थित दो सोलर पॉवर प्लांट में हुई डकैती में शामिल दस आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से से चोरी के 75 सोलर प्लेट, एक टाटा मैजिक, एक कार, दो बाइक, पांच मोबाइल फोन, चार लाठी और एक कुल्हाड़ी जब्त किया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पदमपुर एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू, पदमपुर थानेदार मानस रंजन प्रधान और बिजेपुर थानेदार राजेंद्र सियाल के अनुसार, 12 अगस्त की रात, बुडापाली स्थित सोलर पॉवर प्लांट में डकैती हुई थी। डकैतों ने प्लांट के सिक्योरिटी मैनेजर व गार्ड से मारपीट कर 16 सोलर प्लेट लूटकर ले गए थे। सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील कुमार देहुरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस डकैतों की तलाश कर रही थी। इसी तरह, 10 अगस्त की रात गड़भाटी स्थित सोलर प्लांट में भी ऐसी ही डकैती की रिपोर्ट साईट इंचार्ज श्रीहर्ष पाढ़ी ने पदमपुर थाने में दर्ज कराया था। डकैत प्लांट से 98 सोलर प्लेट चोरी कर फरार हो गए थे। दोनों घटनाओं में शामिल पदमपुर थाना अंतर्गत पुडेरखैर गांव के उपेंद्र बांका और प्रशांत बांका, डंगाघाट गांव के आकाश बगर्ती , सचिन रणा और सुजीत रणा, बडपाड़ा गांव के सुरासेन प्रधान, पथुरी गांव के नंदलाल पटेल, कनसिघा गांव के रुद्र पांडे समेत पाईकमाल थाना अंतर्गत बिजाडिही गांव के जशोवंत साहू और बनमाल गांव के अजीत साहू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि गडभाटी गांव स्थित प्लांट से चोरी किए गए 98 सोलर प्लेट में से 39 सोलर प्लेट उत्तम तांडी और मोतीलाल मेहेर को बेच दिया गया था।

chat bot
आपका साथी