संबलपुर मेरी कर्मभूमि, यहीं से सीख कर मैं मुकाम पर पहुंचा : प्रमोद भगत

जापान की राजधानी टोक्यों में आयोजित पैरालिंपिक बैडमिटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के साथ साथ ओडिशा का नाम गौरवान्वित करने वाले बरगढ़ जिला के अत्ताबिरा निवासी प्रमोद भगत का शुक्रवार की रात स्थानीय खेतराजपुर में गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:48 PM (IST)
संबलपुर मेरी कर्मभूमि, यहीं से सीख कर मैं मुकाम पर पहुंचा : प्रमोद भगत
संबलपुर मेरी कर्मभूमि, यहीं से सीख कर मैं मुकाम पर पहुंचा : प्रमोद भगत

संवाद सूत्र, संबलपुर : जापान की राजधानी टोक्यों में आयोजित पैरालिंपिक बैडमिटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के साथ साथ ओडिशा का नाम गौरवान्वित करने वाले बरगढ़ जिला के अत्ताबिरा निवासी प्रमोद भगत का, शुक्रवार की रात स्थानीय खेतराजपुर में गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। पोलियो ग्रस्त एक पैर के बावजूद प्रमोद ने बैडमिटन में भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर अपना और देश का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। प्रमोद के इस हिम्मत और जज्बे को खेतराजपुर मारवाड़ी युवा मंच और डालमिया बैडमिटन अकादमी की ओर से स्वागत और सम्मान किया गया।

शुक्रवार की रात, मारवाड़ी युवा युवा मंच उदय स्टार्स और खेतराजपुर यंग एसोसिएशन द्वारा खेतराजपुर हिदी स्कूल के सामने भव्य स्वागत कर उन्हें रैली के साथ दुर्गा मंगलम तक ढोल, नगाड़े, आतिशबा•ाी के साथ लाया गया। इसमें उदय स्टार्स शाखा के अध्यक्ष सूरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल, टीम संबलपुर के चेयरमैन माधव डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पराग अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, खेतराजपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष गणेश पालीवाल, ऋषि पोद्दार,अरुण अजड़ीवाल, कमल केडिया, किशन भालोटिया, संबलपुर शाखा के अध्यक्ष आशीष महावर, सचिव रितेश मित्तल, नंदू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, केशव टिबरीवाल, बृजगोपाल बाबईवाला, उदय स्टार्स के आयुष अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, संस्कार शर्मा, दीपक मित्तल, ऋषभ दुबे, बृजेश सिंह, युगल पटेल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

खेतराजपुर स्थित दुर्गा मंगलम परिसर में डालमिया बैडमिटन अकादमी और मारवाड़ी युवा मंच की साझेदारी में स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इसमें स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत के साथ डालमिया बैडमिटन अकादमी के चेयरमैन माधव डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच के युवा विकास एवं खेलकूद के राष्ट्रीय संयोजक पराग अग्रवाल, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष गोविद अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक जालान, युवा मंच के खेतराजपुर शाखा अध्यक्ष राकेश बेरीवाल, पूर्वतट रेलवे के चीफ इंजीनियर अमरजीत सिंह ओबरॉय एवं बरगढ़ के रवि पंडा मंचासीन रहे। प्रमोद भगत इस ऐतिहासिक जीत से प्रेरित होकर डालमिया बैडमिटन अकादमी के चेयरमैन माधव डालमिया ने दिसंबर 2022 तक संबलपुर में पश्चिम ओडिशा के युवाओं के लिए एक इंटरनेशनल इनडोर स्टेडियम स्थापित किए जाने की घोषणा की। पराग अग्रवाल ने कहा कि जैसे हॉकी में ओडिशा पूरे भारत में नंबर वन है, वैसे ही बैडमिटन में भी प्रमोद भगत के माध्यम से ओडिशा का स्थान भारत में नंबर वन हो, ऐसा प्रयास किया जाएगा।

अपने स्वागत और सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने संबलपुर के सभी जनसाधारण का अभिवादन किया और धन्यवाद दिया और कहा कि संबलपुर मेरी कर्मभूमि है। यहां से सीख कर मैं इस मुकाम पर पहुंचना संभव हो सका है।

मारवाड़ी सम्मेलन से गोविद अग्रवाल एवं अशोक जालान ने कहा कि प्रमोद भगत हम सब के लिए गर्व और गौरव का विषय है। प्रमोद, तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। सम्मान समारोह में अन्य कई संस्थाओं ने प्रमोद भगत का सम्मान किया। जिसमें उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच संबलपुर, नवचेतना, उदय स्टार्स, मारवाड़ी महिला समिति, रोटरी क्लब, भोजपुरी समाज, जेसीआई, बड़ाबाजार मारवाड़ी युवक संघ, विप्र फाउंडेशन, बुढाराजा मारवाड़ी समाज, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन आदि मौजूद रहकर प्रमोद का सम्मान किया। डालमिया बैडमिटन अकादमी के कोच राकेश साहू के साथ गिरधर पंसारी, आशीष अग्रवाल, गौरव मूंदड़ा, संदीप पुरी, उमेश प्रधान, विजय मिश्रा समेत वहां पर प्रशिक्षण ले रहे युवा खिलाड़ी भी मौजूद रहे। मारवाड़ी युवा मंच खेतराजपुर के चंदन साहा, किशन भालोटिया, अरुण अजड़ीवाल, कमल केडिया, पंकज अग्रवाल, पवन गोयल, नवचेतना अध्यक्षा संतोष तायल, सचिव रश्मि अग्रवाल, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ, सचिव दिनेश अग्रवाल, मंगतूराम अग्रवाल, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, खेतराजपुर मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष निर्मला लाठ, महानदी कोलफील्ड लिमिटेड से डॉ. बेनुधर पांडे, डॉ सुभाषचंद्र माझी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी