तेरह दिवसीय पल्लिश्री मेला शुरू

अईंठापाली स्थित मैदान में 13 दिवसीय पल्लिश्री मेला शुरु हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:17 AM (IST)
तेरह दिवसीय पल्लिश्री मेला शुरू
तेरह दिवसीय पल्लिश्री मेला शुरू

संवाद सूत्र, संबलपुर : अईंठापाली स्थित मैदान में 13 दिवसीय पल्लिश्री मेला शुरू हो गया है। मिशन शक्ति और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयेाजित इस मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष राधेश्याम बारिक ने कहा कि ऐसे मेले के आयोजन से ग्रामीण उद्यमियों और स्वयं सहायक समूहों को नया बाजार और रोजगार मिलता है। बुधवार की शाम आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधीश लिगराज पंडा, ओरमास के निदेशक श्रीमंत होता, डीएफओ डॉ. संजीत कुमार, डीएफओ (तेंदूपत्ता) पी अ‌र्द्धनारीश्वर, जिला ग्रामीण विकास संस्था के परियोजना निदेशक सुकांत त्रिपाठी अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

बताया गया है कि इस मेला के दौरान ढाई करोड़ रुपये के व्यवसाय का लक्ष्य रखा गया है। मेले में 210 स्टाल लगाए गए हैं जिनमें से 193 स्टाल स्वयं सहायक समूहों के है। ओडिशा के सभी जिला और देश के अन्य प्रदेशों से आये उद्यमियों ने भी स्टाल लगाए हैं। मेले में 17 स्टाल पारंपरिक खाद्य पदार्थो के हैं।

chat bot
आपका साथी