गुरुनानक जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सिख समुदाय के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर संबलपुर के सिख समुदाय की ओर से शुक्रवार को विभिन्न जनसेवा कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 10:11 PM (IST)
गुरुनानक जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
गुरुनानक जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, संबलपुर : सिख समुदाय के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर, संबलपुर के सिख समुदाय की ओर से शुक्रवार को विभिन्न जनसेवा कार्य किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मोदीपाड़ा स्थित गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संबलपुर रक्तभंडार के सहयोग से आयोजित इस शिविर में सिख समुदाय के लोगों ने 42 यूनिट रक्तदान किया, जिसे रक्तभंडार को सौंप दिया गया। इसी तरह, नंदी स्पेशलिस्ट क्लिनिक के सहयोग से शुगर और ब्लड प्रेशर जांच शिविर आयोजित रहा। रक्तदान शिविर का संचालन रक्तभंडार के डॉ. कल्पेश कक्कड़ और सहयोगियों ने किया। इसी तरह से पांचगोछिया स्थित गुरुद्वारा में लंगर, तिवारी गली गुरुद्वारा समेत उपनगर बुर्ला और हीराकुद स्थित गुरुद्वारा में लोगों के लिए नाश्ता आदि का प्रबंध किया गया। सभी गुरुद्वारा में सुबह से गुरुग्रंथ साहिब का पाठ किए जाने समेत शबद कीर्तन सहित लंगर का आयोजन किया गया। इस्पात श्रमिकों को उम्मीद से कम एरियर का भुगतान : इस्पात श्रमिकों के बहुप्रतीक्षित एरियर का भुगतान कर दिया गया है। उम्मीद से कम राशि बैंक खाते में आने से उनमें निराशा देखी जा रही है। वेतन समझौता के बाद श्रमिकों को कम से कम ढाई से तीन लाख रुपये तक एरियर मिलने की उम्मीद थी पर न्यूनतम 40 हजार एवं अधिकतम 1.30 लाख का भुगतान किया गया है। यह अग्रिम किस्त है या कुछ और यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। बीएमएस संबद्ध इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से कहा गया है कि इस्पात मंत्रालय के पत्र के अनुसार 1 जनवरी 2017 से काल्पनिक एवं 1 अप्रैल 2020 से वास्तविक के अनुसार 18 महीने का बकाया मिला है जबकि 39 महीने का बकाया मिलेगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों को 3.30 लाख से 10 लाख तक का एरियर दिया गया है पर श्रमिकों को 28.5 प्रतिशत तक प‌र्क्स नहीं दिया गया। कब से प‌र्क्स मिलेगा यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। अब यदि मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव होता हो परिणाम कुछ और होता।

chat bot
आपका साथी