ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का सेंटर राउरकेला में भी

आगामी सात से 15 सितंबर के बीच ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेइइ) कराने की तैयारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का सेंटर राउरकेला में भी
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का सेंटर राउरकेला में भी

जासं, राउरकेला : आगामी सात से 15 सितंबर के बीच ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेइइ) कराने की तैयारी है। इसे लेकर कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि ओजीइइ के लिए अंतिम परीक्षा केंद्र सूची तैयार कर ली गई है। राज्य में 21 और राज्य के बाहर के तीन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पहले 15 केंद्रों में इस परीक्षा को करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन छात्रों की सुविधा को देखते हुए, 6 नए शहर समेत राज्य के बाहर भी परीक्षा केंद्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। अनुगुल, बालेश्वर, बरगढ़, बारीपदा, बरहमपुर, भद्रक, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, जयपुर, झारसुगुड़ा, क्योंझर, रायगढ़, राउरकेला और संबलपुर के अलावा अब अब, बलांगीर, परलाखेमुंडी (गजपति), जगत सिंहपुर, जाजपुर, नयागढ़, फूलबानी (कंधमाल) में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य के बाहर बिहार में पटना, झारखंड में रांची और पश्चिम बंगाल में कोलकाता शहर में परीक्षा केंद्र होगा। अगर कोई छात्र परीक्षा केंद्र बदलना चाहता है, तो वे 13 से 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओजेइइ से मेडिकल और इंजीनियरिग के पाठ्यक्रमों के अलग रखे जाने के बाद पहली बार, ओडिशा के बाहर परीक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। परीक्षा की तारीख के बारे में जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी