संबलपुर में संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार

संवाद सूत्र संबलपुर कोरोना संक्रमण के 73 नए मामलों के साथ संबलपुर जिले में गुरुवार को संक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:03 PM (IST)
संबलपुर में संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार
संबलपुर में संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना संक्रमण के 73 नए मामलों के साथ संबलपुर जिले में गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6055 हो गई। संबलपुर महानगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक संक्रमित मामले में मिले हैं। शहरांचल में कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन की वजह से ऐसा हो रहा है। हाल ही में बैद्यनाथ चौक स्थित एक ज्वेलरी दूकान में 8-10 महिलाओं को एक साथ खरीददारी करते देखा गया। दुकानदार भी ग्राहकों को ऐसी भीड़ जमा करने से मना नहीं किया। ऐसे में सा़फ तौर पर शारीरिक दूरी के नियम का माखौल उड़ाया जा रहा है।

गुरुवार को कुचिडा ब्लॉक अंतर्गत सालेभाड़ी से ओडिशा शस्त्र पुलिस बल की एक महिला योद्धा की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में हुई है। इसके अलावा, स्थानीय खेतराजपुर स्थित आरपीएफ बैरक से एक, प्रधानपाली स्थित ओडिशा शास्त्र पुलिस बल से एक, संबलपुर रि•ार्व पुलिस लाइंस से दो को संक्रमित पाया गया। स्थानीय बूढ़ाराजा के शांतिनगर इलाके से सात, कुरेईटोला से पांच, धनकौड़ा से चार, उपनगर बुर्ला और हीराकुद समेत हीराकुद स्थित हिडाल्को कॉलोनी, एएन गुहा लेन, नेताजी सुभाषचंद्र बोस कॉलेज इलाके और जगन्नाथ कॉलोनी से तीन-तीन, दानीपाली समेत अईंठापाली और काएंशिर रोड से दो-दो, खेतराजपुर स्थित बालाजी कॉलोनी और पोद्दार कॉलोनी समेत चारभट्टी, बूढ़ाराजा, हिल व्यू कॉलोनी, मोदीपाड़ा पानी टंकी गली, एग्जीक्यूटिव कॉलोनी, आदर्श नगर, वृंदावन विहार, मोदीपाड़ा, डाइट रोड, कालामाटी, चिपलिमा, प्रगति विहार, खिडा, फाटक क्रिश्चियन पाड़ा, दलेईपाड़ा, अंगुलिया पाड़ा, फाटक मालीपाड़ा, कटरधुआ, सिदूरपंक, भतरा, कुलुथकानी, पांचगोछिया, रासनपुर, कुचिडा और मानेश्वर ब्लॉक के मेहेर पाड़ा से एक एक संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी