अब दवा दुकानों पर चोरों की नजर, फिर एक चोरी

पिछले करीब तीन महीनों से चोरों की नजर दवा दूकानों पर है। संभवत नशे की दवा के खातिर ऐसे दूकानों में चोरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:36 AM (IST)
अब दवा दुकानों पर चोरों की नजर, फिर एक चोरी
अब दवा दुकानों पर चोरों की नजर, फिर एक चोरी

संवाद सूत्र, संबलपुर: पिछले करीब तीन महीनों से चोरों की नजर दवा दूकानों पर है। संभवत: नशे की दवा के खातिर ऐसे दूकानों में चोरी हो रही है। नशे की दवा नहीं मिलने पर चोर नकदी समेत अन्य दवाओं की चोरी कर गायब हो जा रहे हैं और पुलिस अबतक ऐसे चोरी के एक भी मामले को सुलझा नहीं सकी है।

शनिवार की रात, स्थानीय अशोका टाकिज के निकट स्थित बसंत शर्मा के मेडिकेम नामक दवा दूकान का ताला तोड़कर चोर करीब 50 हजार रुपये की दवा समेत नकद 45 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गया। रविवार को इस चोरी का पता चलने के बाद धनुपाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन चोर का कुछ पता नहीं चल सका है। खबर है कि घटना वाली रात गश्ती पर निकली पुलिस ने अशोका टाकिज के निकट एक संदिग्ध को देख उसे पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह अंधेरी गलियों में कहीं गायब हो गया। अनलॉक के बाद से शहर के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस का भी सिरदर्द बढ़ने लगा है। आम लोग परेशान हैं। बाइक व मोबाइल चोरी, शिकायत दर्ज : सुंदरगढ़ जिला के हेमगिर थाना अंतर्गत सर्गीपाली पुलिस चौकी क्षेत्र के झूरीमाल गांव में देवेन्द्र पटेल के घर से बाइक एवं मोबाइल चोरी कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस चौकी में शिकायत कराई गई है। रविवार की रात को चोर छत में सेंधकर अंदर घुसे थे। फिर भीतर से लगे दरवाजे को खोला और घर से मोबाइल, चांदी के गहनों के साथ बाइक लेकर फरार हो गए। सुबह परिवार के लोगों को इसका पता चला।

chat bot
आपका साथी