गोंड समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की जरूरत

संसू ब्रजराजनगर अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा की जिला स्तरीय बैठक झारसुगुड़ा के गो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:09 AM (IST)
गोंड समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की जरूरत
गोंड समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की जरूरत

संसू, ब्रजराजनगर : अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा की जिला स्तरीय बैठक झारसुगुड़ा के गोंडवाना भवन में गुरुवार को हुई। संगठन के जिला अध्यक्ष डमरूधर नायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नायक ने जिला, प्रखंड तथा ग्राम कमेटी की तालिका प्रस्तुत करते हुए जिले के पिछले वर्षों के कार्यकलाप तथा आय व्यय की विवरणी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्ष 1934 में महासभा का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन मध्यप्रदेश के हर्रई तथा 11वा ओडिशा के झारसुगुड़ा में हुआ था। इसी तरह पहला ओडिशा स्तरीय प्रदेश अधिवेशन सफलता के साथ बलांगीर में होने की जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने कहा कि गोंड समाज की नई पीढ़ी को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, तथा राजनैतिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई । समाज के युवक युवतियों के विवाह के लिए लागू सामाजिक प्रतिबंधों से मुक्त करने का निर्णय आगामी 22 नवंबर को होने वाली बैठक में लेने का निर्णय लिया गया । लइकेरा, किरमिरा तथा संबलपुर जिले के जुजुमुरा प्रखंड को आदिवासी प्रखंड की मान्यता देने के मामले में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विलंब पर क्षोभ व्यक्त किया गया । वक्ताओं ने कहा कि टीएसपी ब्लॉकों में रहने वाले आदिवासियों को सरकार द्वारा पहली अगस्त 2020 से जंगल की जमीन प्रदान करने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब तक निर्णय को लागू न करने पर चिता जताई गई । बैठक में जिला महासचिव श्यामलाल नायक, बूंदे धुरवा, ललित भौई, कृष्णा चंद्र भौई, चितामणि कालो, बासुदेव भौई, बलराम मल्लिक, फकीर नायक, गोविंद धुरवा, मुरारी भौई, अभिन्न माझी, चूड़ामणि धुरवा तथा ठाकुर प्रधान समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी