संबलपुर जिला में 11 लाख से अधिक कोरोना टीकाकरण

महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए संबलपुर जिला में पहली जनवरी 2021 से शुरू ड्राई रन के बाद से 21 अक्टूबर के दौरान प्रथम और द्वितीय डोज का 11 लाख 30 हजार 255 टीका लगाया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:57 PM (IST)
संबलपुर जिला में 11 लाख से अधिक कोरोना टीकाकरण
संबलपुर जिला में 11 लाख से अधिक कोरोना टीकाकरण

संवाद सूत्र, संबलपुर : महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए संबलपुर जिला में पहली जनवरी 2021 से शुरू ड्राई रन के बाद से 21 अक्टूबर के दौरान प्रथम और द्वितीय डोज का 11 लाख 30 हजार 255 टीका लगाया जा चुका है। अब, बच्चों के लिए टीकाकरण की तैयारी शुरू की गई है। बताया गया है कि इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को वर्चुअल मोड पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य व कल्याण विभाग के निर्देशक विजय पाणिग्राही के अनुसार, संबलपुर जिला में 21 अक्टूबर तक प्रथम और द्वितीय डोज का 11 लाख 30 हजार 255 टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 7 लाख 55 हजार 202 को प्रथम डोज और 3 लाख 75 हजार 053 को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है। वर्तमान, 3 लाख 80 हजार 149 को द्वितीय डोज का टीका लगना बाकी है। टीका लगवाने वालों में हजारों कोरोना योद्धा समेत मीडियाकर्मी भी शामिल हैं। संबलपुर जिला में सर्वाधिक टीका 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 6 लाख 59 हजार 955 लोगों को लगाया गया है, जबकि 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 91 हजार 412 को और 60 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 58 हजार 888 को यह कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार : राउरकेला के भष्मा थाना अंतर्गत रेमंडा गांव में मिलन पटेल के घर से बाइक चोरी के आरोप में युवक को राउरकेला के पानपोष से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट चालान कर दिया गया। रेमंडा गांव निवासी मिलन पटेल ने बाइक घर में रखी थी। 16 अक्टूबर को उसकी बाइक की चोरी होने के बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसकी छानबीन कर रही पुलिस ने राउरकेला के पानपोष बस्ती से 20 वर्षीय आशीष प्रसाद को इस मामले में गिरफ्तार किया तथा उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा बाइक मिलन पटेल को हस्तांतरित किया गया। वहीं आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी