लायंस क्लब का फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित

लायंस क्लब ऑफ संबलपुर की ओर से स्थानीय कुंभारपाड़ा स्थित लायंस क्लब भवन में दो दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:32 PM (IST)
लायंस क्लब का फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित
लायंस क्लब का फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित

संवाद सूत्र, संबलपुर : लायंस क्लब ऑफ संबलपुर की ओर से स्थानीय कुंभारपाड़ा स्थित लायंस क्लब भवन में दो दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार और रविवार को आयोजित इस शिविर में जांच के लिए 285 लोगों ने अपना नाम पंजीकृत कराया। शिविर के पहले दिन 25 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर से आए विशेषज्ञों की टीम ने 129 लोगों की जांच कर उनके घुटने और अन्य दर्द की सभी समस्याओं के बारे में जानकारी लेने समेत पीड़ितों को आवश्यक सलाह दी। इस शिविर के संचालन में फिजियोथेरेपी परियोजना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल समेत क्लब के मनोज कुमार सिंघानिया, मुकुंद टिबरेवाल, महेश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, राजेश गर्ग, संजय गुप्ता, सिद्धेश अग्रवाल उपस्थित रहे। पुरी में रिश्वत लेते एएसआइ रंगेहाथ पकड़ाया : बीते 28 अगस्त के एक मामले के आरोपित 2 हजार रुपये की रिश्वत मागने और वसूल करने वाले पुलिस एएसआइ राधाश्याम नायक को, विजिलेंस ने रविवार को गिरफ्तार करने समेत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उसके पास से रिश्वत के रुपये भी जब्त किए गए हैं। घटना पुरी जिला के गोप पुलिस थाना की है।

ओडिशा विजिलेंस के अनुसार, विगत 28 अगस्त के एक मामले के आरोपित एएसआइ राधाश्याम नायक ने थाने से जमानत पर रिहा करने के लिए उससे 2 हजार रुपये की रिश्वत मागा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद रविवार को विजिलेंस की एक टीम ने एएसआइ राधाश्याम नायक को रिश्वत वसूल करते समय रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ के बाद एएसआइ राधाश्याम नायक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी