पिछले दस वर्षों के दौरान जिले में सबसे कम बारिश

संवाद सूत्र संबलपुर सितंबर में बीते दस वर्षों के मुकाबले सबसे कम हुई बारिश हुई है। इससे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:27 PM (IST)
पिछले दस वर्षों के दौरान जिले में सबसे कम बारिश
पिछले दस वर्षों के दौरान जिले में सबसे कम बारिश

संवाद सूत्र, संबलपुर : सितंबर में बीते दस वर्षों के मुकाबले सबसे कम हुई बारिश हुई है। इससे किसान चिंतित थे। हालांकि 30 सितंबर और पहली अक्टूबर को जिले के विभिन्न ब्लॉक में अच्छी बारिश होने से किसानों में थोड़ी राहत देखी जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश कुछ और दिन जारी रह सकती है। ऐसे में, गैर सिचाई वाले क्षेत्र के किसानों को थोड़ी राहत की उम्मीद है।

संबलपुर जिला कृषि अधिकारी संतोष राय के अनुसार इस वर्ष सितंबर में औसत 110.32 मिमी के हिसाब से जिला में कुल 992.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जो वर्ष 2011 के बाद से सबसे कम है। इसी को लेकर जिला के किसान चितित थे, लेकिन इस वर्ष कम बारिश से फसल पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। गैर सिचाई वाले क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ने की संभावना है, लेकिन इनदिनों हो रही बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है। अगर अक्टूबर में अपेक्षित बारिश नहीं हुई तो फसल पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

सितंबर महीनों में संबलपुर जिला में हुई बारिश :

2020 में 992.9 मिमी

2019 में 3395.7 मिमी

2018 में 1634.3 मिमी

2017 में 1814.0 मिमी

2016 में 2323.2 मिमी

2015 में 1366.8 मिमी

2014 में 3209.0 मिमी

2013 में 1495.3 मिमी

2012 में 2229.7 मिमी

2011 में 6073.6 मिमी

chat bot
आपका साथी