नवीन सरकार पर बरसे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शुक्रवार को संबलपुर देवगढ़ अनुगुल और ढेंकानाल का तूफानी दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:46 AM (IST)
नवीन सरकार पर बरसे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
नवीन सरकार पर बरसे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

संसू, संबलपुर : तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को संबलपुर, देवगढ़, अनुगुल और ढेंकानाल जिला का तूफानी दौरा करने समेत वर्षो से ओडिशा में सत्तारूढ़ नवीन पटनायक की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मतदाताओं से ऐसी सरकार को बदलने का आह्वान किया। संबलपुर जिला के जुजुमुरा हाईस्कूल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित विजय संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए प्रधान ने नवीन पटनायक को कोयला घोटाले में संलिप्त बताने समेत इस मामले में उनके खिलाफ सीबीआइ जांच पर जवाब मांगा। कहा कि मुख्यमंत्री गैर ओड़िया अधिकारियों की सलाह मानकर काम करते हैं। इसका खामियाजा ओडिशा के लोगों को भुगतना पड रहा है। प्रधान ने ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना लागू करने, महिलाओं को बगैर सूद के कर्ज देने, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 3 हजार रुपये मासिक भत्ता देने, 24 घंटे पानी-बिजली उपलब्ध कराने और पर्यटन को बढ़ावा देने का वादा किया। इस समावेश में संबलपुर के लोकसभा उम्मीदवार नितेश गंगदेव , रेढ़ाखोल विधानसभा उम्मीदवार देवेंद्र महापात्र, दामोदर कर, रामचंद्र मेहेर, डॉ. राजकुमार बड़पंडा, सविता नंद, सीमांचल खटेई प्रमुख शामिल थे। इसी तरह जिला के रेंगाली विधानसभा क्षेत्र के लईडा मैदान और कुचिडा विधानसभा क्षेत्र के केशेईबाहाल फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में रेंगाली उम्मीदवार नाऊरी नायक , कुचिडा उम्मीदवार रविनारायण नायक प्रमुख की मौजूदगी में प्रधान ने केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का लोगों से आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी