मैन विदाउट सैडो का किया मंचन

अस्तित्ववादी दर्शन के जनक और फ्रांस के महान लेखक ज्या पाल सा‌र्त्र की रचना मैन ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:53 PM (IST)
मैन विदाउट सैडो का किया मंचन
मैन विदाउट सैडो का किया मंचन

संसु, संबलपुर : अस्तित्ववादी दर्शन के जनक और फ्रांस के महान लेखक ज्या पाल सा‌र्त्र की रचना मैन विदाउट सैडोज के ¨हदी अनुवाद पर आधारित नाटक का मंचन कर बिहार की राजधानी पटना से आये दी स्ट्रग‌र्ल्स के कलाकारों ने यहां के नाटक प्रेमियों को मुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय नाट्य उत्सव के श्री रंग समागम की तीसरी संध्या इस नाटक का मंचन किया गया। मूल फ्रेंच भाषा की इस रचना को जेएन कैलाश ने ¨हदी में अनुवाद किया। जबकि इस नाटक का निर्देशन रजनीश कुमार ने किया। इससे पहले बांग्ला और असमी नाटकों का मंचन हुआ। जबकि तृतीय नाटक होने की वजह से दर्शक इसे समझ सके और नाटक के कथावस्तु और कलाकारों के अभिनय और निर्देश के कार्य की सराहना की। आयोजक श्री कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यरंजन बेहरा के संयोजन में आयोजित सभा में नाट्यविद धीरेंद्रनाथ मल्लिक, डॉ. द्वारिकानाथ नायक, भाष्कर चंद्र महापात्र, चितरंजन दास अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नाटक के शेष होने के बाद नाटक के निर्देशक एवं कलाकारों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी