लेकसिटी फिल्म फेस्टिवल में खडीछुआं मनोनीत

गोवा और बुद्ध फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित और प्रशंसित संबलपुरी लघु फिल्म- खडीछुआं को इस बार लेकसिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के लिए नामित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:19 AM (IST)
लेकसिटी फिल्म फेस्टिवल में खडीछुआं मनोनीत
लेकसिटी फिल्म फेस्टिवल में खडीछुआं मनोनीत

संसू, संबलपुर : गोवा और बुद्ध फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित और प्रशंसित संबलपुरी लघु फिल्म खडीछुआं को इस बार लेकसिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के लिए मनोनीत किया गया है। आगामी 29 और 30 नवंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित आइटीएम विश्वविद्यालय में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में इसे प्रदर्शित किया जाएगा। गीतांजलि फिल्मस के बैनर तले निर्मित यह लघु फिल्म बालिका शिक्षा पर आधारित है। गौतम मिश्र ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग में बालिकाओं की शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी