कोलकाता से अपह्रत युवती संबलपुर में बरामद

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अपहृत युवती को शुक्रवार के दिन स्थानीय सोनापाली इलाके से बरामद कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:06 PM (IST)
कोलकाता से अपह्रत युवती संबलपुर में बरामद
कोलकाता से अपह्रत युवती संबलपुर में बरामद

संवाद सूत्र, संबलपुर : पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अपहृत युवती को शुक्रवार के दिन स्थानीय सोनापाली इलाके से बरामद कर लिया गया। आरोप है कि संबलपुर का एक युवक युवती को बरगलाकर अपने साथ संबलपुर ले आया था। किसी तरह युवती अपने भाई से संपर्क कर उसे अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाने की गुहार की। अपनी बहन की गुहार के बाद भाई संबलपुर पहुंचा और धनुपाली थाना में अपनी बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराईा तब थाना में मामला दर्ज हुआ और पुलिस की सहायता से अपहृत युवती को सोनापाली इलाके से बरामद किया गया। शुक्रवार को संबलपुर की सलमा वसीम, रेणु करीम, वसीम राजा, नाजनीन बानो, सलमा बेगम और रिटायर्ड पुलिस डीएसपी गीतारानी पंडा ने अपहृत युवती को सोनापाली के एक घर से बरामद किया। आरोप है कि एक महिला उस युवती को जबरन अपने घर में रखे हुए थी। पुलिस इस मामले में अपहरणकर्ता की तलाश कर रही है। जंगली सूकर के मांस के साथ दो लोग गिरफ्तार : शुक्रवार के दिन सूकर मास के साथ गिरफ्तार दो आरोपितों को वन विभाग ने पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। संबलपुर जिला के नाकटीदेऊल थाना अंतर्गत साहेबी गाव के छबिल माझी के पास जंगली सूकर का मास होने की खबर मिलने के बाद शुक्रवार को वन विभाग के नाकटीदेऊल रेंज अधिकारी अश्विनी बेहरा, फारेस्टर संजय साहू, फारेस्ट गार्ड रंजन नायक समेत अन्य कर्मचारी साहेबी गाव पहुंचे और छबिल माझी के घर से 1100 ग्राम सूकर मास जब्त किया। इस सिलसिले में गाव के महेश्वर साहू को भी गिरफ्तार किया गया है ।

chat bot
आपका साथी