एनपीसीडीसीएस टीम ने देखी कुचिंडा अस्पताल की व्यवस्था

कुचिंडा अनुमंडल अस्पताल में स्वच्छतागुणबत्ता और सेवाकार्य का मानदंड तय करने एनपीसीडीएस की टीम ने अस्पताल का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:07 PM (IST)
एनपीसीडीसीएस टीम ने देखी कुचिंडा अस्पताल की व्यवस्था
एनपीसीडीसीएस टीम ने देखी कुचिंडा अस्पताल की व्यवस्था

संवाद सूत्र, बामड़ा : स्वच्छता, गुणवत्ता और चिकित्सा सेवा का मानदंड तय करने नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर डिजीज (एनपीसीडीसीएस) की टीम ने कुचिंडा अनुमंडल अस्पताल का दौरा किया। इस दौरे में एनपीसीडीसीएस के राज्य संयोजक डॉ. ज्योत्सना पटनायक, संयुक्त निदेशक डॉ. पूर्णिमा उदगाता और डॉ. आशालता पति ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड में जाकर वहां परिमल व्यवस्था, सेवा कार्य में आंतरिकता, परिचालन व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही एसडीएमओ डॉ. खेत्रमोहन कांडा सहित डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके बाद केंद्रीय कायाकल्प टीम संबलपुर जिले के रेढ़ाखोल अनुमंडल के नकटीदेओल हॉस्पिटल और हॉस्पिटल का भी दौरा किया।बुधवार को ये टीम ठेमरा सीएचसी का दौरा करने का कार्यक्रम है।(

chat bot
आपका साथी