रिश्वतखोरी में बाल विकास परियोजना अधिकारी गिरफ्तार

सोमवार के दिन पश्चिम ओडिशा के कालाहाडी जिला के रामपुर ब्लाक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत पुष्पाजलि रथ को शिकायतकर्ता से नियुक्ति के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत वसूल करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:00 PM (IST)
रिश्वतखोरी में बाल विकास परियोजना अधिकारी गिरफ्तार
रिश्वतखोरी में बाल विकास परियोजना अधिकारी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : सोमवार के दिन, पश्चिम ओडिशा के कालाहाडी जिला के रामपुर ब्लाक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत पुष्पाजलि रथ को शिकायतकर्ता से नियुक्ति के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत वसूल करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने कोरापुट विजिलेंस अधीक्षक से इस बारे में शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी को आंगनबाड़ी दीदी की नियुक्ति देने के नाम पर रामपुर ब्लाक बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि रथ एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रही है। इसी शिकायत के आधार पर सोमवार के पूर्वान्ह शिकायतकर्ता को रासायनिक लेप लगे रुपये देकर रथ के पास भेजा गया था और फिर गवाहों की उपस्थिति में उसके पास से रिश्वत का सारा रुपया बरामद करने समेत उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रथ को गिरफ्तार करने के बाद उसके बलागीर जिला के एक स्थान और कालाहाडी जिला में दो ठिकानों पर विजिलेंस की अलग अलग टीम जाच पड़ताल शुरू कर उसकी संपत्ति का पता लगा रही है। सेक्टर-18 से लापता किशोरी मिली : राउरकेला के सेक्टर-18 से लापता किशोरी को पुलिस द्वारा तलाश लिया गया है। उसे भगाकर ले जाने के आरोप में मिश्रा खटाल, सेक्टर-20 इलाके के एक युवक को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है। किशोरी के लापता होने के बाद उसके परिवार वालों के द्वारा सेक्टर-15 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसकी छानबीन कर रही पुलिस ने इस मामले में शामिल युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद किशोरी को भी अपने कब्जे में लिया तथा दोनों की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपित को कोर्ट चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी