संबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के संदेश के साथ संबलपुर रेल मंडल में गुरुवार को स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ हुआ। 30 सितंबर तक आयोजित इस पखवारा के दौरान संबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ जागरूकता स्वच्छ संवाद स्वच्छ स्टेशन स्वच्छ रेलगाड़ी स्वच्छ परिसर स्वच्छ आहार स्वच्छता अभियान स्वच्छ प्रसाधन व स्वच्छ नीर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:00 AM (IST)
संबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ
संबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ

संवाद सूत्र, संबलपुर : स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के संदेश के साथ संबलपुर रेल मंडल में गुरुवार को स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ हुआ। 30 सितंबर तक आयोजित इस पखवारा के दौरान संबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छता अभियान, स्वच्छ प्रसाधन व स्वच्छ नीर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर संबलपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शुक्रवार व शनिवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ संवाद का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल महिला सम्मेलन के राधा अष्टमी में झूमे लोग : अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की संबलपुर शाखा की ओर से पहली बार राधा अष्टमी का आयोजन धूमधाम और भजन कार्यक्रम के साथ किया गया।

स्थानीय बड़ा बाजार स्थित शाखा सदस्यता ममता अग्रवाल के निवास स्थान पर आयोजित इस राधा अष्टमी में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की फोटोचित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर के जानेमाने भजन गायक अरुण कुमार सिन्हा ने अपने सुरीले और भक्तिपूर्ण भजन गाकर उपस्थित महिलाओं तथा अन्य लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। करीब तीन घंटे चले इस कार्यक्रम का खासकर महिलाओं ने नाच- गाकर काफी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रताप बापोड़िया थे, जबकि अन्य अतिथियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र दारुका आदि ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर भजन का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के शेष में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की संबलपुर शाखा अध्यक्ष बिदु अग्रवाल की अध्यक्षता तथा देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यत: शाखा सचिव सविता मोदी, ममता अग्रवाल, उषा पोद्दार, उमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सिपल अग्रवाल, मधु अग्रवाल, सुमन अग्रवाल के साथ अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की सभी सदस्याओं का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी