पत्नी को पति ने घर से किया बाहर

बामड़ा ब्लाक उचकापाट पंचायत केछुपानी गांव में पत्नी द्वारा अन्य विवाहित पुरुष के साथ अवैध संबंध रखने और रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने दोंनों को बाहर से बंद कर गोबिदपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 07:25 PM (IST)
पत्नी को पति ने घर से किया बाहर
पत्नी को पति ने घर से किया बाहर

संसू, बामड़ा : बामड़ा ब्लाक उचकापाट पंचायत केछुपानी गांव में पत्नी द्वारा अन्य विवाहित पुरुष के साथ अवैध संबंध रखने और रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने दोंनों को बाहर से बंद कर गोबिदपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच दोनों को बाहर निकालकर थाने लेकर आई। विवाहित महिला की उमर 24 है और उसके दो बच्चे हैं वहीं विवाहित पुरुष की उमर 40 साल है और उसकी भी दो संतान है। मंगलवार की मध्य रात्रि में महिला केछुपानी चौक स्थित पुरुष के दुकान में घुसी थी। पति को शक होने पर पत्नी का पीछा किया और पत्नी को अन्य पुरुष के साथ दुकान के अंदर देखकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। मौके पर उत्तेजित ग्रामीणों ने दुकान को बाहर से ताला बंद कर दिया था। सूचना पर गोबिदपुर थाना अधिकारी प्रताप राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों को दुकान से बाहर निकाला और दोनों को थाने लेकर आई। थाने में पति ने महिला का अन्य जाती के पुरुष के साथ अनैतिक संपर्क की वजह से महिला को रखने से इनकार कर दिया। महिला के माता- पिता ने भी महिला को जात से बाहर करने के डर से रखने को तैयार नहीं हुए। आरोपित पुरुष द्वारा विवाहित होने का हवाला देते हुए महिला को रखने से इनकार करने पर पुलिस के निकट विकट परिस्थिति बन गई थी। पुलिस ने महिला को सुंदरगढ़ स्थित एक नारी निकेतन के सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर गांव में दोनों समाज के लोगों की सामाजिक बैठक हुई थी। पुरुष के समाज के लोगों ने महिला का अन्य समाज के पुरुष के साथ अबैध संबंध रखने से पुरुष और उसके परिवार को जाती से बाहर करने का फैसला सुनाया। वहीं पुन: जाती में शामिल करने को आरोपित पुरुष पर जुर्माना का फरमान जारी किया। प्रेमिक द्वारा निर्धारित जुर्माना महिला के पति को सौंपा गया है जिसके बाद परिस्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। यह घटना अंचल में चर्चा का विषय बन गया है।

chat bot
आपका साथी