जिलाधीश कार्यालय में खंडपीठ समर्थकों का हंगामा

पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट की स्थायी खंडपीठ की मांग पर पांच सितंबर से शु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:31 PM (IST)
जिलाधीश कार्यालय में खंडपीठ समर्थकों का हंगामा
जिलाधीश कार्यालय में खंडपीठ समर्थकों का हंगामा

संसू, संबलपुर : पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट की स्थायी खंडपीठ की मांग पर पांच सितंबर से शुरू संबलपुर जिला वकील संघ का कामबंद आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा।

मंगलवार को खंडपीठ समर्थकों ने जिलाधीश कार्यालय में घुसकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद सामान को तितर बितर कर दिया गया। यह देख पुलिस ने हंगामा करनेवालों को रोका और समझा-बुझाकर शांत किया। वकील संघ के इस मांग को विभिन्न संगठनों की ओर से न्यायोचित बताते हुए इसका समर्थन किया जा रहा है। वकील संघ का यह आंदोलन 27 सितंबर तक चलेगा।

इधर, वकीलों के इस आंदोलन से सरकार को अब तक करीब दो करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हो चुका है और जिला की जेलों में बंदियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है। कटक में हाईकोर्ट के वकीलों के कामबंद आंदोलन से किसी की जमानत नहीं हो पाने से छोटे मोटे अपराध में जेल गए आरोपियों की हालत दयनीय हो गई है। बंदियों को संभवत: तीन अक्टूबर के बाद जमानत मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी