स्वाधीनता सेनानी देवानंद गुप्ता का सम्मान

संवाद सूत्र संबलपुर अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर रविवार को संबलपुर जिला के बुजुर्ग स्वाधी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:21 AM (IST)
स्वाधीनता सेनानी देवानंद गुप्ता का सम्मान
स्वाधीनता सेनानी देवानंद गुप्ता का सम्मान

संवाद सूत्र, संबलपुर : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर, रविवार को संबलपुर जिला के बुजुर्ग स्वाधीनता सेनानी 95 वर्षीय देवानंद गुप्ता को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की ओर से प्रेषित अभिनंदन पत्र लेकर सदर उपजिलाधीश अनिरुद्ध प्रधान रेंगाली ब्लॉक अंतर्गत कलमी गांव पहुंचे और स्वाधीनता सेनानी गुप्ता को यह पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति की ओर से ओडिशा के 10 स्वाधीनता सेनानियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन महामारी कोरोना की वजह से यह सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित नहीं हो सका। स्वाधीनता सेनानियों को उनके ही जिले में सम्मानित किए जाने की व्यवस्था की गयी। इसी क्रम में, सदर उपजिलाधीश प्रधान कलमी गांव पहुंचकर स्वाधीनता सेनानी गुप्ता का सम्मान किया। हीराकुद डूब अंचल के तिलिया फटापाली गांव में वर्ष 1926 में जन्मे देवानंद गुप्ता जब 16 वर्ष के थे तभी महात्मा गांधी के भारत छोडो आंदोलन में हिस्सा लेकर जेल गए थे और जुर्माना भी भरा था। इस आंदोलन के बाद से देश के आजाद होने तक वह विभिन्न आंदोलन में शामिल होकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते रहे।

chat bot
आपका साथी