हीराकुद रॉयल्स के निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सौ से अधिक मरीजों की हुई जांच

शनिवार के दिन संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत उपनगर हीराकुद के सिलिपथर में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऑफ हीराकुद रॉयल्स और जिला स्वास्थ्य समिति की साझेदारी में आयोजित इस शिविर में सिलिपथर समेत आसपास के कई गांव से आए शताधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा और सलाह दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:00 AM (IST)
हीराकुद रॉयल्स के निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सौ से अधिक मरीजों की हुई जांच
हीराकुद रॉयल्स के निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सौ से अधिक मरीजों की हुई जांच

संवाद सूत्र, संबलपुर : शनिवार के दिन, संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत उपनगर हीराकुद के सिलिपथर में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऑफ हीराकुद रॉयल्स और जिला स्वास्थ्य समिति की साझेदारी में आयोजित इस शिविर में सिलिपथर समेत आसपास के कई गांव से आए शताधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा और सलाह दी गई।

इस शिविर का संचालन डॉ. राजाराम षड़ंगी समेत डॉ. संतोष कुमार साहू फार्मासिस्ट संजीव प्रधान, एएनएम चलेश्वरी नायक, आंगनबाड़ी कर्मी ताराकांति बादी, अनिल भोई और रंजन प्रधान ने किया, जबकि हीराकुद रॉयल्स के अध्यक्ष कार्तिक कलेत, सचिव अशोक पटनायक, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद महापात्र, कोषाध्यक्ष विलासिनी नायक, उत्तम बाग, कुना बाग, समेत सिलिपथर गांव के माहण बाग, नेत्रानंद कराली, निहार मुदुली, विजय बाग, लिपुन सेठी ने इसमें सहयोग किया। रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह : रविवार के दिन, लायंस क्लब ऑफ संबलपुर सिल्क्स का रक्तदान शिविर आयोजित रहा। संबलपुर जिला अस्पताल में पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर के 12 बजे तक आयोजित इस शिविर में क्लब की सदस्याओं समेत अन्य कुछ स्वेच्छा कृत रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में संग्रह 15 यूनिट रक्त को संबलपुर रक्तभंडार को सौंप दिया गया।

लायंस क्लब सिल्क्स की जिला संयोजक चरणजीत कौर हुरा और पूर्व अध्यक्ष मीना बंका की देखरेख में आयोजित इस शिविर में क्लब की अध्यक्ष सरिता पोद्दार, सचिव कुशप्रित हुरा, कोषाध्यक्ष राधिका पोद्दार, प्रथम उपाध्यक्ष शीतल खन्ना, आशा लाठ, शारदा सिघानिया, वीणा बेदी, सरिता झुनझुनवाला समेत अन्य कई उपस्थित रहकर सहयोग किया। संबलपुर महानगर निगम के 4 टैक्स कलेक्टर पुरस्कृत : राजधानी भुवनेश्वर स्थित लोककला भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में राज्य के गृह व शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना ने होल्डिग टैक्स संग्रह में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य के 49 टैक्स कलेक्टरों को सम्मानित किया। इन सम्मानित टैक्स कलेक्टरों में से 4 संबलपुर महानगर निगम के हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार, 25 सितंबर के दिन म्युनिसिपैलिटी प्रीमियर लीग 1.0 और 2.0 का नतीजा घोषित करते हुए राज्य के 49 होल्डिग टैक्स कलेक्टरों को विजेता घोषित किया गया। इनमें से संबलपुर महानगर निगम की कमली प्रधान समेत नयन बाग, पूर्णचंद्र साहू और अमूल्य दास शामिल रहे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभागीय मंत्री प्रताप जेना ने समस्त विजेताओं को सम्मानित करने समेत म्युनिसिपालिटी प्रीमियर लीग 3.0 की शुरुआत की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी