हीराकुद बांध के सात गेट से महानदी में छोड़ा बाढ़ का पानी

पिछले तीन दिन के दौरान हीराकुद बांध के उपरी और निचले मुहाने पर हुई बारिश के बाद बांध के जलभंडार का जलस्तर बढ़ने लगा है और इसे नियंत्रित करने के लिए बांध के सात स्लुइस गेट से महानदी में बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 07:30 PM (IST)
हीराकुद बांध के सात गेट से महानदी में छोड़ा बाढ़ का पानी
हीराकुद बांध के सात गेट से महानदी में छोड़ा बाढ़ का पानी

संवाद सूत्र, संबलपुर : पिछले तीन दिन के दौरान हीराकुद बांध के उपरी और निचले मुहाने पर हुई बारिश के बाद बांध के जलभंडार का जलस्तर बढ़ने लगा है और इसे नियंत्रित करने के लिए बांध के सात स्लुइस गेट से महानदी में बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है। जलभंड़ार के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शुक्रवार की आधी रात तक कुछ और गेट खोले जाने की संभावना है। बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार, शुक्रवार के दोपहर तीन बजे तक, हीराकुद बांध का जलस्तर 607.85 फीट था। इस दौरान जलभंडार में प्रति सेकेंड 1,54,720 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था, जबकि बांध के सात स्लुइस गेट से प्रति सेकंड 1,20,695 घनफुट पानी महानदी में छोड़ा जा रहा था। गुरुवार की सुबह से लेकर शुक्रवार की सुबह तक, बांध के उपरी मुहाने पर 12.55 मिमी बारिश हुई, जबकि निचले मुहाने पर केवल 00.89 मिमी बारिश हुई। उपरी मुहाने पर हुई बारिश का पानी जलभंडार में प्रवेश करने लगा है। उधर, बांध से छोड़े जा रहे पानी से महानदी लबालब हो गया है और नदी किनारे के मोहल्ले के युवक बाढ़ के पानी में अठखेलिया करने में लगे हैं। युवक बड़े-बड़े ट्यूब लेकर महानदी में दूर-दूरतक निकल जाते हैं।

chat bot
आपका साथी