अंतरजिला नशा कारोबारी शब्बीर उर्फ लिटी गिरफ्तार

नशा कारोबार के खिलाफ अपने विशेष अभियान में संबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:39 AM (IST)
अंतरजिला नशा कारोबारी शब्बीर उर्फ लिटी गिरफ्तार
अंतरजिला नशा कारोबारी शब्बीर उर्फ लिटी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : नशा कारोबार के खिलाफ अपने विशेष अभियान में संबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात नशा कारोबारी शब्बीर खान उर्फ लिटी को एक देसी तमंचा, एक •िादा कारतूस, मोबाइल फोन और 60 बोतल कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कंवर विशाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में स्पेशल स्क्वॉयड और विभिन्न थाना के अधिकारी शामिल हैं। इसी संयुक्त टीम ने महानदी तट के रिग रोड पर स्थित दलाईपाड़ा कल्याण मंडप के निकट कफ सीरप कारोबार की सूचना मिलने के बाद वहां छापेमारी की और पीर बाबा चौक के निकट रहने वाले कुख्यात नशा कारोबारी शब्बीर खान उर्फ लिटी को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो साथी बचकर भाग निकले। उनकी तलाश की जा रही है। तलाशी लेने पर शब्बीर के पास से देसी तमंचा, एक •िादा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 60 बोतल मिलावटी कफ सीरप जब्त हुआ। डॉ. सिंह और टाउन थानेदार रमेश दोरा के अनुसार, शब्बीर के खिलाफ वर्ष 2014 से लेकर अबतक विभिन्न थानों में करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शब्बीर अंतरजिला नशा कारोबारी है और उसका संबंध कई जिला और प्रदेश के ड्रग्स माफिया के साथ भी है।

chat bot
आपका साथी