रेल मंडल में मना डा. आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

सोमवार के दिन संबलपुर रेल मंडल में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:22 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:22 AM (IST)
रेल मंडल में मना डा. आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
रेल मंडल में मना डा. आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

संवाद सूत्र, संबलपुर : सोमवार के दिन, संबलपुर रेल मंडल में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद सिंह और मंडल कार्यालय के विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों उपस्थित रहकर बाबा साहेब के फोटोचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी दिगंबर पाढी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। गोंड समाज ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार : सोलहवें क्षेत्रीय गोंड सांस्कृतिक सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड समुदाय की रानी कमलापति के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया गया है। बणई अनुमंडल अंतर्गत खुंटगांव क्षेत्र के सदस्यों द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम धन्यवाद पत्र भेजा गया है। प्रधानमंत्री को भेजे गए धन्यवाद पत्र में कहा गया है कि रानी कमलापति सोलहवें क्षेत्रीय गोंड समाज के लिए आदर्श हैं और भावनाओं का केंद्र भी हैं। कई वर्षों तक उनके बलिदान और तपस्या को शासन द्वारा तिरस्कृत किया गया। आजादी के 75 साल बाद भी उनका साहस, बलिदान और प्रतिबद्धता चर्चा में बनी रही। रानी कमलापति एक आदिवासी मुखिया थीं। चुनी हुई सरकारों ने उनकी उपेक्षा की। वर्तमान केंद्र सरकार को रानी कमलापति की महानता का एहसास होने और उनके नाम पर एक रेलवे स्टेशन का नामकरण करने से रानी कमलापति के प्रतिभाशाली लोगों का लोचन आना संभव हो पाया है। गोंड समाज के सदस्य चुडामणि महापात्र, गुरुचरण चरड़िया, कार्तिक नायक, राजेश बड़ा नायक, तपन कुमुरा ने इस पर आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी