डा. सुरेशचंद्र दलाई बने उत्तरांचल राजस्व आयुक्त

पिछले दस महीने से खाली पड़े उत्तरांचल राजस्व आयुक्त के पद पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डा. सुरेशचंद्र दलाई ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:06 PM (IST)
डा. सुरेशचंद्र दलाई बने उत्तरांचल राजस्व आयुक्त
डा. सुरेशचंद्र दलाई बने उत्तरांचल राजस्व आयुक्त

संवाद सूत्र, संबलपुर : पिछले दस महीने से खाली पड़े उत्तरांचल राजस्व आयुक्त के पद पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डा. सुरेशचंद्र दलाई ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। बीते दस महीने से उत्तरांचल राजस्व आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार केंद्रांचल राजस्व आयुक्त संभाल रहे थे। बुधवार को संबलपुर पहुंचने के बाद डा. दलाई ने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर, जिलाधीश शुभम सक्सेना समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डा. दलाई उत्तरांचल रेंज के 69 वें राजस्व आयुक्त हैं। वर्ष 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. दलाई यहां आने से पहले राजधानी भुवनेश्वर में संस्कृति विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। मोतीझरण इलाके में युवक पर चाकू से हमला : स्थानीय मोतीझरण इलाके में मामूली बात को लेकर दो युवकों में झड़प के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर घायल कर देने के बाद फरार हो गया। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद धनुपाली थाना की पुलिस आरोपित मो. अरशद की तलाश कर रही है। मंगलवार को स्थानीय मोतीझरण चौक में मो. समीर और मो. अरशद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और तभी अरशद ने चाकू निकाल लिया और समीर पर हमला कर घायल करने के बाद कहीं फरार हो गया। घायल समीर को सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कफ सीरप कारोबार में एक गिरफ्तार : स्थानीय गोल बाजार चौक निकटस्थ केला गली में अवैध रूप से कफ सिरप बेचते युवक को टाउन थाना की पुलिस ने 30 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम निरंजन लुहा और उसे धनुपाली थाना अंतर्गत पुटीबंध इलाके का बताया गया है।

मंगलवार के पूर्वान्ह, गश्ती पर निकली पुलिस को गोल बाजार चौक निकटस्थ केला गली में कफ सिरप कारोबार की सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब पुलिस केला गली पहुंची तब वहां युवकों की भीड़ देखी। पुलिस को देख सभी युवक भागने लगे। यह देख पुलिस ने हाथ में बैग लिए भाग रहे युवक का पीछाकर उसे हीराकुद कॉलोनी समीप चेपटी पुलिया के पास पकड़ा और उसके बैग की तलाशी लेकर 30 बोतल कफ सिरप जब्त किया। नशे की खातिर युवकों के बीच इसका बढ़ता प्रचलन आमलोगों और पुलिस के लिए चिता का कारण बनता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी