ब्रजराजनगर में अवैध खनन के खिलाफ उपजिलाधीश को ज्ञापन

संसू ब्रजराजनगर नगर के रामचंडी मंदिर एवं लक्ष्मीनरायण मंदिर जाने वाली सड़क के समीप जंगल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:58 PM (IST)
ब्रजराजनगर में अवैध खनन के 
खिलाफ उपजिलाधीश को ज्ञापन
ब्रजराजनगर में अवैध खनन के खिलाफ उपजिलाधीश को ज्ञापन

संसू, ब्रजराजनगर : नगर के रामचंडी मंदिर एवं लक्ष्मीनरायण मंदिर जाने वाली सड़क के समीप जंगल से लघु खनिज पदार्थ मुरुम की अवैध खनन व भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए शहर के बुद्धिजीवियों ने उपजिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से ब्रजराजनगर सिटीजन कमेटी के जीवन सार्थक दास, रवि कुमार सोनी, सुशांत मेहेर, मुकेश ठाकुर तथा जॉनसन मरांडी समेत अन्य लागों ने विभागीय अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन का आरोप लगाया है। इन लोगों का कहना है कि माफिया बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर खनन करते हैं जिसे हाइवा से ढोया जाता है। खनन माफिया द्वारा लगातार खनन करने से हर माह लाखों के राजस्व नुकसान के साथ जंगल नष्ट होने तथा पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। सिटीजन कमेटी के सदस्यों ने अवैध खनन के शामिल लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर, ब्रजराजनगर युवा कांग्रेस ने भी जिलाधीश को संबोधित उपजिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अवैध खनन का विरोध करने पर माफिया द्वारा डराया धमकाया जाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवेश पंडा, आकाश शर्मा, प्रदीप राय, दीपक सिंह, राजकुमार सिंह तथा राहुल ठाकुर इत्यादि शामिल थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्य के वनमंत्री, कांग्रेस विधायक दल नेता नरसिंह मिश्र, पुलिसअधीक्षक, ब्रजराजनगर विधायक तथा बरगढ़ सांसद को भी प्रेषित किया गया है। अवैध खनन के खिलाफ यूथ अगेंस्ट करप्शन के संयोजक रवि सोनी ने भी मांग की है।

chat bot
आपका साथी