संबलपुर जिला में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 121 संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की सारी कोशिशों पर जैसे पानी फिरने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:49 PM (IST)
संबलपुर जिला में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 121 संक्रमित मिले
संबलपुर जिला में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 121 संक्रमित मिले

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की सारी कोशिशों पर जैसे पानी फिरने लगा है। संबलपुर जिला समेत पश्चिम ओडिशा के सात जिलों में बीते 5 अप्रैल की रात से नाईट क‌र्फ्यू के बावजूद संक्रमितों की संख्या कम होने के बजाय अधिक बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है। कुछ दिन पहले तक कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल-जवाब करने वाले लोग अब खुद वैक्सीन की बाट जोह रहे हैं। कोरोना ने मौत का खतरा पैदा कर दिया है। बीते सितंबर-अक्टूबर महीने की तरह सोमवार के दिन संबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ सौ के आंकड़े को पार कर 121 पर पहुंच गया है। इन संक्रमितों में 81 संबलपुर महानगर निगम इलाके के और 40 विभिन्न ब्लॉक इलाके के हैं। महानगर निगम अंतर्गत उपनगर हीराकुद और बुर्ला के अलावा एसआरआइटी कालोनी, अईंठापाली, बुढ़ाराजा, खेतराजपुर, मोदीपाड़ा, सोनापाली, रेडियो कालोनी, फार्म रोड, लक्ष्मी टाकिज रोड, ब्रुक्सहिल, गोपालमाल, अनुगुलिया पाड़ा, सरलाकानी और फाटक इलाके से दो से अधिक संक्रमित मिले। संबलपुर मंडल जेल, गंगाधर मेहेर कालेज के हॉस्टल, रिजर्व पुलिस लाइन से एक-एक संक्रमित और पुटीबंध से एक कोरोना योद्धा को संक्रमित पाया गया। इसी तरह कुचिंडा ब्लॉक से 14, बामड़ा से 11, रेढाखोल, रेंगाली ब्लॉक और जमनकिरा ब्लॉक से 6-6, धनकौड़ा ब्लॉक से 3, जुजुमुरा ब्लॉक और मानेश्वर ब्लॉक से दो-दो संक्रमित मिले।

---------------

झारसुगुड़ा जिले में हुई 43 संक्रमितों की पहचान

संसू, ब्रजराजनगर : पिछले 24 घंटे में झारसुगुड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 43 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवधि में जिले की झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र से 17, ब्रजराजनगर नगरपालिका क्षेत्र से 6, झारसुगुड़ा प्रखंड क्षेत्र से 9, लखनपुर प्रखंड से 3 तथा कोलाबीरा प्रखंड क्षेत्र से एक संक्रमित पाया गया है। इन 36 संक्रमितों के अलावा जिले के बाहरी अस्पतालों में हुई जांच में इस जिले के सात लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह आंकड़ा 43 तक पहुंच गया है। इस अवधि में जिले की बेलपहाड़ नगरपालिका तथा लइकेरा एवं किरमिरा प्रखंड क्षेत्र से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिलने की जानकारी मिली है।

chat bot
आपका साथी