वैक्सीन के बाद कम होने लगा कोरोना संक्रमण

जिला में द्वितीय चरण के कोरोना टीकाकरण के तीन सप्ताह बाद इसका संक्रमण धीरे धीरे कम होता न•ार आने लगा है। वर्तमान बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल संबलपुर सदर अस्पताल समेत बैद्यनाथ चौक धनकौड़ा अईंठापाली धनुपाली मानेश्वर हीराकुद चाउंरपुर स्थित शहरांचल स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण जोरशोर से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 09:17 PM (IST)
वैक्सीन के बाद कम होने लगा कोरोना संक्रमण
वैक्सीन के बाद कम होने लगा कोरोना संक्रमण

संवाद सूत्र, संबलपुर : जिला में द्वितीय चरण के कोरोना टीकाकरण के तीन सप्ताह बाद इसका संक्रमण धीरे धीरे कम होता न•ार आने लगा है। वर्तमान बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल, संबलपुर सदर अस्पताल समेत बैद्यनाथ चौक, धनकौड़ा, अईंठापाली, धनुपाली, मानेश्वर, हीराकुद, चाउंरपुर स्थित शहरांचल स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण जोरशोर से चल रहा है। संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से इसे लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने और अपना नंबर आने पर टीका लगवाने की अपील लोगों से की जा रही है। उधर शनिवार को जिले में कोरोना से संक्रमित तीन मरीज मिले। इनमें से दो बुर्ला स्थित महानदी कोल़फील्ड्स लिमिटेड के हैं। संक्रमितों में 21 वर्षीय युवती और 49 वर्षीय पुरुष हैं। संबलपुर के दुर्गापाली से 47 वर्षीय पुरुष को संक्रमित पाया गया। तीनों को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 9 मार्च के दिन 3, 10 मार्च के दिन 4, 11 मार्च के दिन 4 और 12 मार्च के दिन जिला में 2 संक्रमित मिले थे।

बामड़ा में दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू

संसू, बामड़ा : बामड़ा ब्लॉक में दूसरे चरण का टीकाकरण शुक्रवार से ब्लॉक मुख्यालय में शुरू हो गया है। 186 सरकारी कर्मचारी और 12 स्वास्थ्य कर्मियों को मिलाकर कुल 198 लोगों को वैक्सीन का दूसरा बूस्टर डोज दिया गया। बामड़ा प्रखंड अधिकारी गोविंद डनसेना, तहसीलदार अनिल कुल्लू, अतिरिक्त तहसीलदार सारदा महाराणा, एबीडीओ सुशांत पंडा, जीपीईओ अस्विनी प्रधान, कृषि अधिकारी देवानंद साहू, गोविंददपुर थाना अधिकारी प्रताप राणा, डब्लूईओ रंजन राम, बीएसएसओ सत्यव्रत पाढ़ी समेत 198 लोगों ने टीका लगवाया।एएनएम मौनावती हाती, एलएचवी मरियम लुगुन, गौरंगचरण बेहेरा और टीम ने टीकाकरण का संचालन किया था। गोविंदपुर सीएचसी में चलरहे वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण अभियान में शनिवार को 80 लोगों को मिलाकर अबतक 385 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाए जाने की सूचना डीईओ सागर सिंह ने दी है।

chat bot
आपका साथी