संबलपुर अधिवक्ता परिषद ने मनाया संविधान दिवस

शुक्रवार के दिन संबलपुर जिला अदालत परिसर में ओडिशा अधिवक्ता परिषद संबलपुर शाखा की ओर से संविधान दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:24 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:24 AM (IST)
संबलपुर अधिवक्ता परिषद ने मनाया संविधान दिवस
संबलपुर अधिवक्ता परिषद ने मनाया संविधान दिवस

संवाद सूत्र, संबलपुर : शुक्रवार के दिन, संबलपुर जिला अदालत परिसर में ओडिशा अधिवक्ता परिषद, संबलपुर शाखा की ओर से संविधान दिवस मनाया गया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता दिलीप पंडा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सदस्यों ने आराध्य देवी मां समलेश्वरी और भारत माता के फोटो चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत गान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सरकारी अधिवक्ता वरदा माधव गुरु और मुख्यवक्ता सत्यनारायण पंडा ने देश के संविधान के महत्व पर प्रकाश डालने समेत इसे लोकतंत्र का रक्षक बताया। इस अवसर पर, परिषद के सदस्य अरविद नायक, क्षेत्रमोहन बेहरा, संजीव त्रिपाठी, अभय नायक, राजीव शत्पथी, कान्हू चरण षाड़ंगी, प्रदीप सूपकार, राधेश्याम पंडा, शशांक शेखर षाड़ंगी, टिकेश्वर प्रधान, अविनाश पुरोहित, सरोज त्रिपाठी, रतनलाल अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

गांधी कालेज देवगांव में मना सद्भावना दिवस : राउरकेला के गांधी कॉलेज, देवगांव में गौर चंद्र बेहरा व डा. अशोक बेउरा की देखरेख में सद्भावना सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. जज्ञसिनी छतरिया, सहायक अधिकारी अमित खाखा, प्रोफेसर प्रताप महालिक ने किया। इस अवसर पर निबंध, चित्रांकन, भाषण आदि प्रतियोगिता समेत एनसीसी छात्रों को लेकर रैली निकाली गई। साथ ही डा. छतरिया की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित मोहन षाड़ंगी, डा. चंद्रिका पटनायक, डा. नमिता रथ, एसएस रहमान ने समाज में सद्भावना को लेकर अपने विचार रखे। प्रोफेसर प्रताप महालिक ने अपना आलेख रखा। कार्यक्रम में डा. सुरेंद्र बेहरा, अर्पिता महापात्रा, सुजाता होता, बबीता टुडू, जयश्री लकड़ा समेत सभी फैकल्टी, छात्र-छात्राएं शामिल रहे। अंत में अमित खाखा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी