रेंगटू की मौत को सुनियोजित हत्याकांड : ग्रामीण

बामड़ा प्रखंड महुलपाली थाना अंचल के जयपुरगढ़ के रेंगटू सबर (50) का शव महुलपाली थाना पुलिस को तुलसीचौरा सड़क के किनारे 25 सितंबर को मिला था। पुलिस ने रेंगटू की पत्नी रेवति की शिकायत पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 04:52 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 04:52 AM (IST)
रेंगटू की मौत को सुनियोजित हत्याकांड : ग्रामीण
रेंगटू की मौत को सुनियोजित हत्याकांड : ग्रामीण

ससु, बामड़ा : बामड़ा प्रखंड

महुलपाली थाना अंचल के जयपुरगढ़ के रेंगटू सबर (50) का शव महुलपाली थाना पुलिस को तुलसीचौरा सड़क के किनारे 25 सितंबर को मिला था। पुलिस ने रेंगटू की पत्नी रेवति की शिकायत पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही

थी। इधर, ग्रामीणों ने मौत को सुनियोजित हत्याकांड बताया और संबलपुर एसपी ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए मंगलवार को साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वायर्ड को घटनास्थल की जांच करने भेजा था। साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वायर्ड घटना स्थल की जांच कर लौट गई है। सूचना अनुसार रेंगटू पास के गांव छाताबर में एक व्यक्ति के यहां गाय चराने का काम करता था। घटना वाले दिन रेंगटू ने मालिक से खाना खाने घर जाने की बात कह कर आया था। रेंगटू नदी में नहाने के बाद घर से खाना खाकर छाताबर लौटते वक्त रास्ते में कुसना भी पिया था और एक आदमी से 10 रुपये उधार भी मांगे थे। लेकिन रास्ते में रेंगटू का साइकिल और शव पाए जाने से महुलपाली पुलिस को सूचना दी गयी थी। रेंगटू के हाथ, उंगली और अन्य जगह गंभीर जख्म पाए गए है। दुर्घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर एक लोहे की रॉड जिसमें धोले रंग की मूठ लगी हुई थी ग्रामीणों ने देखा और पुलिस

को सूचना दी थी। पुलिस की साइंटिफिक टीम ने उस रॉड की भी जांच की थी। पुलिस रेंगटू की मौत किसी वाहन की टक्कर से होने का भी अनुमान लगा रही है। लेकिन ग्रामीणों के हत्या की आशंका जाहिर की है। थाना अधिकारी यज्ञसेनी नायक ने बताया रेंगटू की किसी से भी अनबन या शत्रुता नहीं थी। सभी से अच्छे संपर्क थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साइंटिफिक टीम की जांच रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी