जिंदा नवजात को प्लास्टिक बैग में भरकर नाली में फेंका

शनिवार की प्रात एक नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में एक नाली से बरामद करने के बाद उसे इलाज के लिए पदमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:07 PM (IST)
जिंदा नवजात को प्लास्टिक बैग में भरकर नाली में फेंका
जिंदा नवजात को प्लास्टिक बैग में भरकर नाली में फेंका

संवाद सूत्र, संबलपुर : शनिवार की सुबह नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में एक नाली से बरामद करने के बाद उसे पदमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत नाजुक लेकिन खतरे से बाहर बताई गयी है। इस घटना के बाद पदमपुर पुलिस मामला दर्ज कर बच्ची के परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि अपना पाप छिपाने के लिए किसी ने इस नवजात को लाकर नाली में फेंक दिया होगा। घटना बरगढ़ जिला के पदमपुर थाना अंतर्गत शास्त्री चौक की है।

शास्त्री चौक निकटस्थ बस्ती का शंभू नामक एक व्यक्ति शनिवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था। तभी उसे किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। शंभू ने आवा•ा की दिशा में गया तब उसे नाली में प्लास्टिक के बैग में भर्ती नवजात बच्ची मिली। कपड़े में लिपटी नवजात रो रही थी। ऐसे में शंभू ने मोहल्ले के लोगों को बुलाया और फिर बच्ची को नाली से निकलकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी