खून की दलाली में एक युवक गिरफ्तार

उपनगर बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल में खून की दलाली करते समय पुलिस ने सरोज भोसागर नामक एक दलाल को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:27 PM (IST)
खून की दलाली में एक युवक गिरफ्तार
खून की दलाली में एक युवक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : उपनगर बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल में खून की दलाली करते समय पुलिस ने सरोज भोसागर नामक एक दलाल को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। आरोप है कि टीबी वार्ड में भर्ती एक मरीज की पत्‍‌नी को ए. प्लस ग्रुप का खून मुहैया कराने के नाम पर दलाल सरोज उससे ढाई हजार रुपये मांग रहा था।

छतीसगढ़ प्रदेश का एक मरीज टीबी से पीड़ित होकर इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल के टीबी वार्ड में भर्ती है। उसके इलाज के लिए ए प्लस ग्रुप के खून की जरूरत है। ऐसे में उसकी पत्नी खून के जुगाड़ में लगी थी तभी दलाल सरोज भोसागर ने उसे ढाई हजार रुपये देने पर खून मुहैया कराने का झासा दिया। इसका पता चलने के बाद समाजसेवी रामदास पंडा ने बुर्ला थाना को इस बारे में सूचित कर दिया और पुलिस ने खून की दलाली करने वाले सरोज को गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। श्याम मेटालिक्स में हादसा, युवा मजदूर की मौत : संबलपुर जिला के रेंगाली थाना अंतर्गत पंडलोई स्थित श्याम मेटालिक्स संयंत्र में बुधवार की रात घटित हादसे में एक युवा मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर की पहचान 22 वर्षीय रंजन बिस्वाल और उसे रेंगाली निकटस्थ कतरबगा इलाके का बताया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है। बुधवार की रात रंजन बिस्वाल संयंत्र के डीआरआई साइट- 2 में काम करते समय कन्वेयर बेल्ट में फंस गया था। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी