हिडाल्को की राख को लेकर ईंट मालिक संघ ने जिलाधीश से लगाई गुहार

संवाद सूत्र संबलपुर हीराकुद स्थित हिडाल्को पॉवर प्लांट से निकलने वाले राख को लेकर संब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
हिडाल्को की राख को लेकर ईंट मालिक 
संघ ने जिलाधीश से लगाई गुहार
हिडाल्को की राख को लेकर ईंट मालिक संघ ने जिलाधीश से लगाई गुहार

संवाद सूत्र, संबलपुर : हीराकुद स्थित हिडाल्को पॉवर प्लांट से निकलने वाले राख को लेकर संबलपुर जिला ऐश ब्रिक्स (राख की ईंट) उत्पादक मालिक संघ और पॉवर प्लांट के बीच मतभेद हो गया है। संघ ने समझौता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए संबलपुर जिलाधीश से गुहार की है। उधर, पॉवर प्लांट की ओर से बताया गया है कि समझौते का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है और समझौते के अनुसार ईंट निर्माण के लिए संघ को राख दिया जा रहा है। जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में ऐश ब्रिक्स उत्पादक मालिक संघ की ओर से बताया गया है कि संबलपुर जिले में 80 से अधिक यूनिट में राख से ईंट बनाया जाता है। इसके लिए पॉवर प्लांट से समझौते के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आवश्यक राख इन यूनिटों को दिया जाता है। अब समझौते के अनुसार राख नहीं दिए जाने से ईंट निर्माण प्रभावित हो रहा है। संघ की ओर से बताया गया है कि हाल ही में पॉवर प्लांट की ओर से सीमेंट कंपनियों को 824. 28 मीट्रिक टन और सड़क निर्माण के लिए 252.57 मीट्रिक टन राख दिया गया। इससे ईंट निर्माण यूनिट का काम प्रभावित हुआ।

chat bot
आपका साथी