रक्तदान कर संबलपुर पुलिस ने मनाया शहीद दिवस

बासठवें पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को संबलपुर जिला पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:25 AM (IST)
रक्तदान कर संबलपुर पुलिस ने मनाया शहीद दिवस
रक्तदान कर संबलपुर पुलिस ने मनाया शहीद दिवस

संवाद सूत्र, संबलपुर : बासठवें पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर, गुरुवार को संबलपुर जिला पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पुलिस के 62 कर्मियों ने रक्तदान किया। स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक बाटुला गंगाधर ने किया, जबकि इसका संचालन बुर्ला रक्तभंडार डाक्टर और स्टॉफ ने किया।

स्वेच्छासेवी संगठन, संबल और परिचय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आरपीएफ के डीएसपी अनूप कुमार समेत अतिरिक्त एसपी अमरेश पंडा और सदर एएसपी तपन कुमार महाती के अलावा रिजर्व पुलिस लाइन के रिज़र्व इंस्पेक्टर राजीव लोचन सेठ, सार्जेट अनिल मुखी, रामदास पंडा, तुशांत साह, स्वाधीन छतर, नयन सिंह, अरविंद नायक उपस्थित रहकर शिविर के संचालन में सहयोग किया। बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार : राउरकेला के भष्मा थाना अंतर्गत रेमंडा गांव में मिलन पटेल के घर से बाइक चोरी के आरोप में युवक को राउरकेला के पानपोष से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट चालान कर दिया गया। रेमंडा गांव निवासी मिलन पटेल ने बाइक घर में रखी थी। 16 अक्टूबर को उसकी बाइक की चोरी होने के बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसकी छानबीन कर रही पुलिस ने राउरकेला के पानपोष बस्ती से 20 वर्षीय आशीष प्रसाद को इस मामले में गिरफ्तार किया तथा उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा बाइक मिलन पटेल को हस्तांतरित किया गया। वहीं आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी