बच्चों की प्रस्तुति पर रीझीं बामड़ा की महारानी अरुंधति

पश्चिम ओडिशा के प्रसिद्ध मकर मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की प्रस्तुति देखने सैकड़ों की तादात में दर्शकों सहित गणमान्य पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 11:03 PM (IST)
बच्चों की प्रस्तुति पर रीझीं बामड़ा की महारानी अरुंधति
बच्चों की प्रस्तुति पर रीझीं बामड़ा की महारानी अरुंधति

संवाद सूत्र, बामड़ा : पश्चिम ओडिशा के प्रसिद्ध मकर मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की प्रस्तुति देखने सैकड़ों की तादात में दर्शकों सहित गणमान्य पहुंच रहे हैं। विगत 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व विधायक भाजपा नेता रवि नारायण द्वारा उद्घाटित इस मेले में दूसरे दिन कुचिंडा के विधायक किशोर चंद्र नायक, बामड़ा के बीडीओ गोविंद दंडसेना प्रमुख ने उपस्थिति दर्ज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आनंद लिया। दोनों दिन पश्चिम बंगाल के छऊ नृत्य कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। तीसरे दिन बामड़ा रियासत की महारानी बामडा रियासत की महारानी एवं संबलपुर के सांसद नितेश गंगदेव की धर्मपत्‍‌नी अरुंधति देवी मुख्य अतिथि, देवगढ़ से इतिहासकार हेमंत महापात्र, गोबिदपुर जमींदार के वंशज संजीव पाल अतिथि के रूप में मेला में शिरकत की। इस दौरान स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर और बलभद्र नोडल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। सुंदरगढ़ के मयूरी सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। कमेटी के सभापति प्रमोद नायक, उपाध्यक्ष सुधीर राय, सचिव अशोक पंडा, कोषाध्यक्ष ललित महापात्र प्रमुख शामिल थे। अध्यापक सुशील नायक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी