अरुणोदय विद्यालय में दोस्ती कार्यक्रम

कुचिडा स्थित अरुणोदय विद्यालय में चाइल्ड लाइन की ओर से बाल दिवस पर दोस्ती शीर्षक काय‌र्क्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:57 PM (IST)
अरुणोदय विद्यालय में दोस्ती कार्यक्रम
अरुणोदय विद्यालय में दोस्ती कार्यक्रम

संवाद सूत्र, बामड़ा: अरुणोदय विद्यालय, कुचिंडा में चाइल्ड लाइन की ओर से बाल दिवस पर दोस्ती विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के सलाहकार संजय मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सूचना और लोक संपर्क अधिकारी स्वराज सीसा, समाजसेवी बिरंचि दारका और बीजू साहू, शिक्षाविद सुभाष नायक, दिलेश्वर बेहरा प्रमुख ने उपस्थित रहकर बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू इस कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा, सेवा और देखभाल में उत्कृष्ट योगदान के लिए तेलीतिलईमाल गांव के मदर टेरेसा शिशु संघ, स्वयंसेवी रिकू कुसुम, प्रतिमा कुसुम, शिशु प्रतिनिधि नीलिमा टूटी को सम्मानित किया गया। शिशु संघ के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता में अर्पित कुजूर, विश्व बारिक, मामा खिचीन्दिया को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन की टीम लीडर तृप्तिमयी दास सहित श्वेतांगिनी बारिक, सरोज कुमार पृसेठ, स्वेच्छा सेवी मिली बादी और सुभम साहू ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी