संबलपुर स्टेशन में लगी आटोमेटेड टिकट चेकिग मशीन

संबलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटोमेटेड टिकट चेकिग मैनेजिग एंड एक्सेस (एटीएमए) एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:44 PM (IST)
संबलपुर स्टेशन में लगी आटोमेटेड टिकट चेकिग मशीन
संबलपुर स्टेशन में लगी आटोमेटेड टिकट चेकिग मशीन

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने, रेलयात्रियों और रेल कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूर्वतट रेलवे के संबलपुर स्टेशन परिसर में ऑटोमेटेड टिकट चेकिग प्रबंधन, एक्सेस और एटीएम व्यवस्था का उदघाटन किया गया है। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने अपर मंडल रेल प्रबंधक समेत रेल अधिकारियों, मेसर्स श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वर्चुअल मोड में संबलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटोमेटेड टिकट चेकिग मैनेजिग एंड एक्सेस (एटीएमए) एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन किया। प्रदीप कुमार ने कहा कि रेलयात्रियों के बीच न्यूनतम संपर्क बनाए रखते हुए एटीएम मशीन यात्री के शरीर के तापमान, फेस मास्क, टिकट और पहचान पत्र की जांच करती है और मशीन बोर्डिंग दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यात्री के परिचय पत्र की स्पर्श मुक्त जांच कर सकेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। संबलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संबित सौरव नायक ने ऑनलाइन कार्यक्रम का समन्वय किया।

chat bot
आपका साथी