केसाइबहाल क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी

कैचवर्ड लापरवाही - क्वारंटाइन सेंटर में तैनात कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप - सरपंच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:18 AM (IST)
केसाइबहाल क्वारंटाइन सेंटर में 
कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी
केसाइबहाल क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी

कैचवर्ड : लापरवाही

- क्वारंटाइन सेंटर में तैनात कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप

- सरपंच को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का मिला निर्देश

-----------------

संसू, बामड़ा : प्रवासियों को सरकार द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर क्वारंटाइनसेंटरों में रखा जा रहा है। क्वारंटाइन के दौरान प्रवासियों से बाहरी व्यक्तियों के मिलने तथा क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहती है, लेकिन ठीक इसके उलटे केसाइबहाल स्थित प्लस थ्री बासुदेव गोदावरी डिग्री कालेज में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी क्वारंटाइन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। प्रवासी केंद्र से बाहर निकलकर बाजार में घूमना, बाजार की चीजें खाने के साथ शराब पीने की घटना का फोटो और वीडियो वायरल होने से अंचल में हड़कंप मच गया है। आक्रोशित लोगों ने संबलपुर डीएम से इसकी लिखित शिकायत की है और कम्यूनिटी संक्रमण का अंदेशा जताया है। क्वारंटाइन सेंटर में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से ये प्रवासी नियमों का उल्लंघन कर कम्यूनिटी संक्रमण को दावत देने से अंचल में आक्रोश देखा जा रहा है। केसाइबहाल समिति मेंबर पद्मचरण गुरु, मित्रभानु पटेल, आलेखपति, सजन खंडेलवाल समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने संबलपुर डीएम को केसाइबहल क्वारंटाइन सेंटर में चल रहे अवव्यवस्था के खिलाफ लिखित शिकायत भेजा है। शिकायत की नकल बामड़ा बीडीओ, तहसीलदार और महुलपाली थाना अधिकारी को भी भेजा है। बामडा तहसीलदार अनिल कुल्लू से संपर्क करने पर उन्होंने कहा केसाइबहल सरपंच को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ करवाई कि जाएगी। हमने प्रवासियों के संपर्क में आनेवाले लोगों की पहचान कर उनका क्वारंटाइन करने के साथ स्वाब परीक्षण किए जाने की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी